देहरादून: डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है. केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए डीजल-पेट्रोल के दाम करने की मांग की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि एक तरफ जनता कोरोना से परेशान हैं. वहीं, दूसरी तरफ केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर रही है.
कांग्रेस का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत काफी कम है. लेकिन मोदी सरकार तेल की कीमतों में लगातार इजाफा कर रही है. प्रीतम सिंह ने कहा कि यूपीए कार्यकाल के दौरान भाजपा के नेता आरोप लगाते थे कि यूपीए कार्यकाल में पेट्रोल डीजल के कीमतें आसमान छू रही हैं. लेकिन भाजपा अपनी सरकार में तेल की कीमतों पर ध्यान नहीं दे रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना से 'जंग' जीतने वालों संग हो रहा भेदभाव, नहीं मिल रहा सामान, पड़ोसियों ने भी बनाई दूरी
ऐसे में सत्ता में बैठे लोगों की जिम्मेदारी है कि जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम की जाएं. सरकार जबतक कीमत कम नहीं करेगी, कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा. देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस पूरे उत्तराखंड में प्रदर्शन कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जहां बैलगाड़ी पर सवार होकर बढ़ते दामों का विरोध किया. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदेश मुख्यालय पर धरना दिया.