ETV Bharat / state

मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, कहा 'INDIA' देगा सजा - Congress state president Karan Mahara

मणिपुर हिंसा पर उत्तराखंड कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पीएम मोदी पर इसे लेकर निशाना साधा है. करन माहरा ने कहा मणिपुर के मुख्यमंत्री को देश की जनता से माफी मांगने के बाद इस्तीफा दे देना चाहिए

manipur violence
मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 5:49 PM IST

मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

देहरादून: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई यौन हिंसा और अराजकता के लिए कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मामले में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्हें इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. करन माहरा ने कहा मणिपुर की इतनी बड़ी घटना के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ 36 सेकंड दिये, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. करन माहरा ने कहा उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की बुद्धि पर आश्चर्य होता है, क्योंकि मणिपुर को जलते हुए 3 माह का समय बीत चुका है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को वहां जाने की फुर्सत नहीं मिली. इस बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका यूएई का दौरा किया, लेकिन वे हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर की लगातार अनदेखी करते रहे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा वहां के लोगों का दर्द बांटने के लिए राहुल गांधी मणिपुर गए, लेकिन कानून व्यवस्था का हवाला देकर उन्हें भी रोकने की पूरी कोशिश की गई. उन्होंने कहा मणिपुर में अगर चुनाव हो रहा होता तो पीएम मोदी वहां जाने वाले पहले शख्स होते. उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री के बयान को भी शर्मनाक बताया. जिसमें उन्होंने कहा मणिपुर में इस तरह की सैकड़ों घटनाएं घटती रहती हैं. करन माहरा ने कहा इस तरह के बयान पर मणिपुर के मुख्यमंत्री को देश की जनता से माफी मांगने के बाद इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा यदि वीडियो जारी नहीं होता तो प्रधानमंत्री मोदी आज भी मणिपुर पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ते.
पढ़ें- मणिपुर की घटना को लेकर साध्वी प्राची हुईं आग बबूला, दोषियों को फांसी देने की मांग

करन माहरा ने कहा मणिपुर में डबल इंजन की सरकार होते हुए भी इतनी बड़ी घटना घट गई. करन माहरा ने कहा यह अभी गर्भ में दबा हुआ है कि इस वीडियो के जारी होने से पूर्व वहां कितनी महिलाओं के साथ यौन हिंसा की घटनाएं और कत्लेआम हुए होंगे. करन माहरा यहीं नहीं रुके. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा 'INDIA' ने तय किया है कि इनको पदच्युत करते हुए मणिपुर को हिंसा की आग में झोंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

देहरादून: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई यौन हिंसा और अराजकता के लिए कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मामले में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्हें इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. करन माहरा ने कहा मणिपुर की इतनी बड़ी घटना के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ 36 सेकंड दिये, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. करन माहरा ने कहा उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की बुद्धि पर आश्चर्य होता है, क्योंकि मणिपुर को जलते हुए 3 माह का समय बीत चुका है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को वहां जाने की फुर्सत नहीं मिली. इस बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका यूएई का दौरा किया, लेकिन वे हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर की लगातार अनदेखी करते रहे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा वहां के लोगों का दर्द बांटने के लिए राहुल गांधी मणिपुर गए, लेकिन कानून व्यवस्था का हवाला देकर उन्हें भी रोकने की पूरी कोशिश की गई. उन्होंने कहा मणिपुर में अगर चुनाव हो रहा होता तो पीएम मोदी वहां जाने वाले पहले शख्स होते. उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री के बयान को भी शर्मनाक बताया. जिसमें उन्होंने कहा मणिपुर में इस तरह की सैकड़ों घटनाएं घटती रहती हैं. करन माहरा ने कहा इस तरह के बयान पर मणिपुर के मुख्यमंत्री को देश की जनता से माफी मांगने के बाद इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा यदि वीडियो जारी नहीं होता तो प्रधानमंत्री मोदी आज भी मणिपुर पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ते.
पढ़ें- मणिपुर की घटना को लेकर साध्वी प्राची हुईं आग बबूला, दोषियों को फांसी देने की मांग

करन माहरा ने कहा मणिपुर में डबल इंजन की सरकार होते हुए भी इतनी बड़ी घटना घट गई. करन माहरा ने कहा यह अभी गर्भ में दबा हुआ है कि इस वीडियो के जारी होने से पूर्व वहां कितनी महिलाओं के साथ यौन हिंसा की घटनाएं और कत्लेआम हुए होंगे. करन माहरा यहीं नहीं रुके. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा 'INDIA' ने तय किया है कि इनको पदच्युत करते हुए मणिपुर को हिंसा की आग में झोंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.