देहरादून: उत्तराखंड में हाथों से गई सत्ता को वापस पाने के लिए कांग्रेस हर मुमकिन कोशिश कर रही है. 2022 में उत्तराखंड को किस तरह फतह किया जाए, इसको लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अध्यक्षता में कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति की बैठक हुई. हरीश रावत चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हैं.
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में करीब चार घंटे तक हरीश रावत की अध्यक्षता में कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति की मैराथन बैठक हुई. बैठक में चुनाव संचालन समिति के उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, चुनाव संचालन समिति के संयोजक व पूर्व कैबिनेट मत्री दिनेश अग्रवाल, विधायक हरीश धामी और पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.
पढ़ें- 60 के पार का सपना देख रही BJP को 6 से ऊपर नहीं बढ़ने देंगे- बेहड़
चुनावी घोषणा पत्र पर हुई चर्चा: बैठक के बारे में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैठक में सबको साथ लेकर चुनाव प्रचार की बृहद रूपरेखा का मसौदा तैयार किया गया है. कांग्रेस घोषणा पत्र समिति बनायेगी. उस घोषणा पत्र में विभिन्न तबके के लोगों की राय और विचार रखे जाएंगे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बैठक में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई. चर्चा के बाद एक मसौदा तैयार किया गया. उस मसौदे को कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक में रखा जाएगा.
पढ़ें- BJP की विफलता बनेगी कांग्रेस की उपलब्धि, ETV भारत के साथ हरीश रावत की चुनावी चर्चा
कांग्रेस का रोडमैप: पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि बैठक में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों और वर्तमान में भाजपा शासनकाल में त्रस्त जनता की पीड़ा को लेकर गंभीरता से चर्चा की गई. कांग्रेस जनता की पीड़ा को खत्म करने वाला रोडमैप तैयार करने जा रही है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के साढ़े चार साल के कार्यकाल से जनता त्रस्त हो चुकी है. जनता ने इस सरकार के कार्यकाल में जो परेशानी झेली है, उसका समाधान निकालने के लिए एक मसौदा तैयार किया गया है. उसी मसौदे के तहत कांग्रेस जनता के बीच जाने वाली है.