देहरादूनः प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है, तो वहीं मौत का आंकड़ा भी बड़ी तेजी बढ़ रहा है. राजधानी देहरादून में भी हालात चिंताजनक होते जा रहे है. ऐसे में कांग्रेस ने संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अपने सभी आंदोलनात्मक और संगठनात्मक गतिविधियों को फिलहाल स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने संक्रमण से हो रही मौतों की संख्या को देखते हुए सरकार से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अस्थाई श्मशान घाट बनाने की मांग की है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कोरोना संक्रमण से देहरादून समेत पूरे राज्य की स्थिति बिगड़ती जा रही है. राजधानी के अस्पतालों में बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर का अभाव बना है. साथ ही जरूरतमंद मरीजों के परिजन रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए दर-दर भटक रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः सल्ट संग्राम: भाजपा-कांग्रेस का अपना-अपना गणित, कर रहे जीत का दावा
उन्होंने कहा कि हालात इतने खराब हो गए हैं कि मृतकों को श्मशान घाट और कब्रिस्तान में जगह नहीं मिल रही है. यहां तक की देहरादून के सबसे बड़े लक्खीबाग श्मशान घाट में दाह संस्कार करने वाले कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गए है. इसके बाद वहां मजदूरों के बूते दाह संस्कार कराए जा रहे हैं.
कांग्रेस का कहना है कि श्मशान घाटों में हालात ऐसे हैं कि चिताओं को 2 घंटे में वाइंड अप किया जा रहा है. घाटों पर टोकन सिस्टम लागू कर दिया गया है. इससे हालात और भी खराब होते जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की तादाद को देखते हुए सरकार को अविलंब वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एक अस्थाई श्मशान घाट बनाना चाहिए.