ETV Bharat / state

भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती आज, बीजेपी, कांग्रेस समेत प्रदेशभर के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Apr 14, 2020, 5:41 PM IST

आज बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती पर प्रदेशभर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. आंबेडकर जयंती के मौके पर आज बीजेपी, कांग्रेस समेत कई संस्था और आम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

dehradun
भीमराव आंबेडकर की आज 129वीं जयंति

देहरादून/रामनगर: आज बाबा भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती के मौके पर प्रदेशभर में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस समेत कई लोगों बाबा साहब को श्रद्धांजिल दी. वहीं देहरादून घंटाघर स्थित भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण किया. इसके अलावा रामनगर में भी भीमराव आंबेडकर समिति ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती

देहरादून में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंति पर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह कार्यकर्ताओं के साथ देहरादून स्थित घंटाघर पहुंचे. जहां प्रीतम सिंह ने बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने बाबा साहब के योगदान को याद किया. प्रीतम सिंह ने कहा कि बाबा साहब देश में सामाजिक स्थापना करना चाहते थे. वह समता मूलक समाज के परिचायक थे.

प्रीतम सिंह ने कहा कि भीमराव आंबेडकर ने संविधान निर्माण में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करते हुए भारत निर्माण की मजबूत नींव रखी. उन्होंने समाज के कमजोर और उपेक्षित वर्ग के लोगों का जीवन स्तर सुधारने का सराहनीय काम किया. उन्होंने भारत के संविधान निर्माण के साथ ही समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. प्रीतम सिंह ने कहा कि हमें उनके बताए गए मार्गों पर चलना चाहिए. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

वहीं, हरिद्वार में भाजपा जिला अध्यक्ष जयपाल चौहान और महामंत्री विकास तिवारी ने भी आज बाबा साहेब की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजिल दी. वहीं, आंबेडकर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि देश इस वक्त कोरोना महामारी से लड़ रहा है. इस लड़ाई में हमें बाबा साहब की संकल्प से सीख लेकर लड़ाई को और मजबूती से लड़ना चाहिए. इस वक्त हम सबको मिलजुल कर इस कोरोना महामारी से लड़ना चाहिए.

ये भी पढ़े: भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने मनाई बाबा साहब जयंती

वहीं, रामनगर में भीमराव आंबेडकर समिति के संयोजक विनोद अंजान ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि सभी बाबा साहब की जयंती को लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दें . भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह के संयोजक के नेतृत्व में नगरपालिका में बनी डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया.

आपको बता दें कि बाबा भीमराव आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के महू में हुआ था. बचपन से ही आर्थिक और सामाजिक भेदभाव देखने वाले आंबेडकर ने विषम परिस्थितियों में पढ़ाई शुरू की थी. इतना ही नहीं बाबा साहेब को स्कूल में काफी भेदभाव झेलना पड़ा था.

दलित समाज के उत्थान और उन्हें जागरुक करने में डॉ. भीमराव आंबेडकर का योगदान अतुल्य है. इसके साथ ही उन्होंने संविधान निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. जिसके कारण उन्हें संविधान निर्माता के नाम से भी जाना जाता है.

देहरादून/रामनगर: आज बाबा भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती के मौके पर प्रदेशभर में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस समेत कई लोगों बाबा साहब को श्रद्धांजिल दी. वहीं देहरादून घंटाघर स्थित भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण किया. इसके अलावा रामनगर में भी भीमराव आंबेडकर समिति ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती

देहरादून में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंति पर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह कार्यकर्ताओं के साथ देहरादून स्थित घंटाघर पहुंचे. जहां प्रीतम सिंह ने बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने बाबा साहब के योगदान को याद किया. प्रीतम सिंह ने कहा कि बाबा साहब देश में सामाजिक स्थापना करना चाहते थे. वह समता मूलक समाज के परिचायक थे.

प्रीतम सिंह ने कहा कि भीमराव आंबेडकर ने संविधान निर्माण में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करते हुए भारत निर्माण की मजबूत नींव रखी. उन्होंने समाज के कमजोर और उपेक्षित वर्ग के लोगों का जीवन स्तर सुधारने का सराहनीय काम किया. उन्होंने भारत के संविधान निर्माण के साथ ही समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. प्रीतम सिंह ने कहा कि हमें उनके बताए गए मार्गों पर चलना चाहिए. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

वहीं, हरिद्वार में भाजपा जिला अध्यक्ष जयपाल चौहान और महामंत्री विकास तिवारी ने भी आज बाबा साहेब की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजिल दी. वहीं, आंबेडकर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि देश इस वक्त कोरोना महामारी से लड़ रहा है. इस लड़ाई में हमें बाबा साहब की संकल्प से सीख लेकर लड़ाई को और मजबूती से लड़ना चाहिए. इस वक्त हम सबको मिलजुल कर इस कोरोना महामारी से लड़ना चाहिए.

ये भी पढ़े: भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने मनाई बाबा साहब जयंती

वहीं, रामनगर में भीमराव आंबेडकर समिति के संयोजक विनोद अंजान ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि सभी बाबा साहब की जयंती को लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दें . भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह के संयोजक के नेतृत्व में नगरपालिका में बनी डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया.

आपको बता दें कि बाबा भीमराव आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के महू में हुआ था. बचपन से ही आर्थिक और सामाजिक भेदभाव देखने वाले आंबेडकर ने विषम परिस्थितियों में पढ़ाई शुरू की थी. इतना ही नहीं बाबा साहेब को स्कूल में काफी भेदभाव झेलना पड़ा था.

दलित समाज के उत्थान और उन्हें जागरुक करने में डॉ. भीमराव आंबेडकर का योगदान अतुल्य है. इसके साथ ही उन्होंने संविधान निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. जिसके कारण उन्हें संविधान निर्माता के नाम से भी जाना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.