ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसी विधायकों ने किया प्रदर्शन, सदन में उठाएगी महंगाई का मुद्दा - उत्तराखंड विधानसभा के बाहर प्रदर्शन

कांग्रेस विधायकों ने बढ़ती मंहगाई को लेकर उत्तराखंड विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि आज सत्र के चौथे दिन सदन में महंगाई का मुद्दा उठाने जा रही है.

कांग्रेसी विधायकों ने किया प्रदर्शन
कांग्रेसी विधायकों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 12:25 PM IST

देहरादून: बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसी विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेसी विधायक महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार को सदन में घेर रहे हैं. आज चौथे दिन भी शीतकालीन सत्र के हंगामेदार शुरूआत होने के आसार हैं.

दरअसल, कांग्रेसी विधायकों ने रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल और सब्जियों के बढ़ते को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. प्रीतम सिंह ने कहा कि आज कांग्रेस सदन के भीतर महंगाई के विषय को उठाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. भाजपा सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा जरूर दिया, लेकिन सरकार उसके विपरीत आचरण करने में लगी हुई है.

कांग्रेसी विधायकों ने किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की राजनीति पर क्या असर डालेगा कृषि कानून?, पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में जिस गैस सिलेंडर के दाम 400 रुपए हुआ करते थे, आज वहीं गैस सिलेंडर आमजन को 900 रुपए में मिल रहा है. संसदीय कार्य मंत्री तो यह कह कर इतिश्री कर देंगे कि गैस सिलेंडर सस्ता है, लेकिन कांग्रेस महंगाई के मुद्दे को सदन में उठाएगी. प्रीतम सिंह ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. गरीब आदमी के थालियों से सब्जियां दूर होती जा रही है.

बता दें कि बीते रोज पहाड़ी उत्पादों का मूल्य बढ़ाने को लेकर कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया था. आज सत्र के चौथे दिन महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करके अपना आक्रोश व्यक्त किया. इससे उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी हंगामेदार शुरूआत होने के आसार है.

देहरादून: बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसी विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेसी विधायक महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार को सदन में घेर रहे हैं. आज चौथे दिन भी शीतकालीन सत्र के हंगामेदार शुरूआत होने के आसार हैं.

दरअसल, कांग्रेसी विधायकों ने रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल और सब्जियों के बढ़ते को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. प्रीतम सिंह ने कहा कि आज कांग्रेस सदन के भीतर महंगाई के विषय को उठाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. भाजपा सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा जरूर दिया, लेकिन सरकार उसके विपरीत आचरण करने में लगी हुई है.

कांग्रेसी विधायकों ने किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की राजनीति पर क्या असर डालेगा कृषि कानून?, पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में जिस गैस सिलेंडर के दाम 400 रुपए हुआ करते थे, आज वहीं गैस सिलेंडर आमजन को 900 रुपए में मिल रहा है. संसदीय कार्य मंत्री तो यह कह कर इतिश्री कर देंगे कि गैस सिलेंडर सस्ता है, लेकिन कांग्रेस महंगाई के मुद्दे को सदन में उठाएगी. प्रीतम सिंह ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. गरीब आदमी के थालियों से सब्जियां दूर होती जा रही है.

बता दें कि बीते रोज पहाड़ी उत्पादों का मूल्य बढ़ाने को लेकर कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया था. आज सत्र के चौथे दिन महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करके अपना आक्रोश व्यक्त किया. इससे उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी हंगामेदार शुरूआत होने के आसार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.