देहरादून: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) के बाद कांग्रेस पूरे देश में 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान (Hath se Hath jodo Abhiyan) की शुरुआत करने जा रही है. जिसको लेकर आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में इस अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित की जा रही है. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya), कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress State President Karan Mahara), विधायक ममता राकेश, विधायक राजेंद्र भंडारी समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं.
वहीं, बैठक में शिरकत करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए रवाना हो गए. हरीश रावत ने कहा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के तहत पदयात्रा का कार्यक्रम जारी रहेगा. इसके अलावा हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम एक पूरक अभियान के रूप में पूरी शक्ति के साथ चलाया जाएगा. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के कई और भी कार्यक्रमों को इसी प्रकार जारी रखा जाएगा. यह कार्यक्रम वर्ष भर चलेंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कांग्रेस का अध्यक्ष कौन? करण माहरा या हरेंद्र सिंह लाड़ी? देखें कांग्रेस का बैनर
वहीं, हरीश रावत ने भारत की चीन के साथ चल रही तनातनी पर सरकार को घेरा है. हरदा ने कहा राहुल गांधी का कहना है कि सरकार सोई हुई क्यों है? जबकि चीन लगातार उकसाने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा सीमा पर मुकाबला करने के बजाय सरकार हमसे मुकाबला करने में लगी हुई है. केंद्र सरकार को चीन और पाकिस्तान से मुकाबला करना चाहिए और सरकार के इस कदम में हम साथ खड़े हैं.