देहरादून: 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया. इससे पहले सैकड़ों कार्यकर्ता राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए. उसके बाद एक जनसभा के माध्यम से वक्ताओं ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार पर रोजगार को लेकर निशाना साधा. जनसभा के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सीएम आवास कूच किया गया.
इस दौरान हाथीबड़कला बैरिकेडिंग पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव समेत तमाम कार्यकर्ताओं और पुलिस बल के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई तीखी नोकझोंक को किसी तरह शांत कराया गया. उसके बाद सभी प्रदर्शनकारी वहीं सड़क पर ही धरने में बैठ गए. सीएम आवास कूच में युवा कांग्रेस एनएसयूआई के डीएवीपीजी, एमकेपी, डीबीएस, एसजीआरआर कॉलेज के छात्र और छात्राएं शामिल हुए.
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन इसके ठीक उलट नौकरी देने की बजाय 14 करोड़ लोगों के रोजगार छिन गए. आज के युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई लगातार यह संघर्ष कर रही है कि युवाओं को जागरुक करके युवाओं को उनके हक की लड़ाई के लिए तैयार किया जा सके. इसी क्रम में मुख्यमंत्री आवास कूच करके यह संदेश देने की कोशिश की है कि आज का युवा निर्णायक लड़ाई लड़ने को तैयार है.
पढ़ेंः उत्तराखंड हादसे में लापता मजदूर के परिवार को नेहा कक्कड़ ने ₹ 3 लाख दिए
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह रोजगार को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज देश और प्रदेश का युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर है. प्रीतम सिंह का कहना है कि महंगी शिक्षा लेने के बाद भी आज का युवा रोजगार की तलाश में भटक रहा है.
बता दें कि हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने 'रोजगार दो या डिग्री वापस लो' कार्यक्रम के तहत सीएम आवास कूच किए जाने का ऐलान किया था.
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
आज अल्मोड़ा में पूर्व विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क से पूरे बाजार में जलूस निकालकर केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि लगातार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित दैनिक उपभोग की प्रत्येक वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं, जिससे जनता त्रस्त है. उन्होंने सत्तासीन भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह असफल साबित रही है. जिसका परिणाम है कि आज पेट्रोल, डीजल और गैस के मूल्य अपनी शीर्ष पर हैं.
वहीं, इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडेय ने कहा कि लगातार पेट्रोल, डीजल एवं घरेलू गैस की कीमतों में केन्द्र सरकार द्वारा की जा रही बढ़ोत्तरी से स्पष्ट होता है कि यह सरकार गरीब विरोधी है. इस सरकार में युवाओं के लिए रोजगार नहीं है.