देहरादून: एग्जिट पोल के नतीजों के आने के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में कहीं ना कहीं बौखलाहट मचने लगी है. पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने चुनाव परिणाम आने से पहले ईवीएम का राग अलापा है. उन्होंने ईवीएम, इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठाए हैं.
पढ़ें- खुलेआम उड़ रही नियमों की धज्जियां, सड़कों पर दौड़ रही प्राइवेट नंबर प्लेट वाली एंबुलेंस
उन्होंने संदेह जताते हुए कहा कि इस बार भी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि 2009 और 2014 में भी ऐसा ही किया गया था. हालांकि, इस मामले में एक व्यक्ति ने अपना अपराध भी स्वीकार किया पर उसे मार दिया गया. तब भी इलेक्शन कमीशन ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की.
उन्होंने कहा है कि साल 2009 के विकास नगर उपचुनाव के दौरान जो अनाधिकृत ईवीएम पकड़ी गई थी, जो आज भी कोर्ट की अभिरक्षा में है. इलेक्शन कमीशन जांचों के प्रति गंभीर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस बार भी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई है. इन मुद्दों को लेकर वह इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को एक ज्ञापन सौंपेंगे.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. धस्माना ने कहा कि जब कोई यूस्ड व गैर इस्तेमाल ईवीएम को शिफ्ट करता है तो इसकी सूचना पार्लियामेंट्री कॉन्स्टीट्यूएंसी के सभी प्रत्याशियों को सूचित किया जाता है, लेकिन पूरे देश में सत्ता और ताकत के बल पर लोगों के मताधिकार पर डकैती डाली जा रही है.