ETV Bharat / state

कांग्रेस ने लॉन्च किया चुनावी गीत, जनता को साधने की कोशिश - Congress targets BJP government

आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के समर्थन में एक गीत की लॉन्चिंग की गई. इस गीत को युवाओं ने कांग्रेस के समर्थन से बनाया है. इस गीत में राज्य के वर्तमान परिस्थितियों से जनता को रूबरू कराया गया है.

uttarakhand-congress-launched-election-song
कांग्रेस ने लॉन्च किया चुनावी गीत
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 5:28 PM IST

देहरादून: विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस एक्शन मोड में नजर आ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने एक चुनावी गीत लॉन्च किया है. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष और मीडिया सलाहकार सुरेंद्र कुमार की मौजूदगी में गीत लॉन्च किया गया. इस गीत में राज्य के वर्तमान परिस्थितियों से जनता को रूबरू कराया गया है. कांग्रेस चुनावी गीत के माध्यम से उत्तराखंड की जनता को साधने की कोशिश करेगी.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने कहा इस गीत को श्रेष नेगी और सौरव वाल्मीकि ने बनाया है. उन्होंने कांग्रेस के समर्थन में इस गीत को बनाया है और विकास ने इस गाने को रचा है. इसमें उन्होंने राज्य की वर्तमान परिस्थितियों से जनता को रूबरू कराया है. कांग्रेस के समर्थन में युवा सामने आए हैं, जिनका पार्टी स्वागत करती है.

कांग्रेस ने लॉन्च किया चुनावी गीत

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रियंका गांधी द्वारा जारी की गई कांग्रेस के घोषणापत्र को झूठे वादों से भरा हुआ बताया है. उन्होंने कहा घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है. कांग्रेस ने चुनाव के लिए राज्य में टिकट बांटते समय जो वादा किया था, उसके ठीक विपरीत किया है. 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का वादा करने के बावजूद कुछ ही महिलाओं को टिकट दिया. साथ ही कुछ महिलाओं की उम्मीदवारी रद्द भी कर दिया. जिनमें दलित वर्ग के उम्मीदवार बरखा रानी और लालकुआं से संध्या डालाकोटी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी ले रही प्रत्याशियों की परीक्षा, कर्नल कोठियाल डोर टू डोर प्रचार में जुटे

जिसके जवाब में कांग्रेस ने भी भाजपा पर पलटवार किया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने कहा कि मदन कौशिक को कांग्रेस का मेनिफेस्टो पढ़ने के बाद 2017 में जारी हुए भाजपा के घोषणा पत्र को भी पढ़ना चाहिए. क्योंकि उस घोषणापत्र में सरकार बनते ही लोकायुक्त नियुक्त करने की बात की गई थी. वह लोकायुक्त कहां गया? इसमें अर्थव्यवस्था के ऊपर श्वेत पत्र देने की बात की गई थी, वह श्वेत पत्र कहां गया?

उन्होंने कहा भाजपा को अपने पिछले सालों के कामों को लेकर सामने आना चाहिए. हम उन्हें महंगाई, बेरोजगारी, टूटी सड़कें और अवरुद्ध विकास जैसे तमाम विषयों को लेकर डिबेट की चुनौती देते हैं.

देहरादून: विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस एक्शन मोड में नजर आ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने एक चुनावी गीत लॉन्च किया है. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष और मीडिया सलाहकार सुरेंद्र कुमार की मौजूदगी में गीत लॉन्च किया गया. इस गीत में राज्य के वर्तमान परिस्थितियों से जनता को रूबरू कराया गया है. कांग्रेस चुनावी गीत के माध्यम से उत्तराखंड की जनता को साधने की कोशिश करेगी.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने कहा इस गीत को श्रेष नेगी और सौरव वाल्मीकि ने बनाया है. उन्होंने कांग्रेस के समर्थन में इस गीत को बनाया है और विकास ने इस गाने को रचा है. इसमें उन्होंने राज्य की वर्तमान परिस्थितियों से जनता को रूबरू कराया है. कांग्रेस के समर्थन में युवा सामने आए हैं, जिनका पार्टी स्वागत करती है.

कांग्रेस ने लॉन्च किया चुनावी गीत

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रियंका गांधी द्वारा जारी की गई कांग्रेस के घोषणापत्र को झूठे वादों से भरा हुआ बताया है. उन्होंने कहा घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है. कांग्रेस ने चुनाव के लिए राज्य में टिकट बांटते समय जो वादा किया था, उसके ठीक विपरीत किया है. 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का वादा करने के बावजूद कुछ ही महिलाओं को टिकट दिया. साथ ही कुछ महिलाओं की उम्मीदवारी रद्द भी कर दिया. जिनमें दलित वर्ग के उम्मीदवार बरखा रानी और लालकुआं से संध्या डालाकोटी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी ले रही प्रत्याशियों की परीक्षा, कर्नल कोठियाल डोर टू डोर प्रचार में जुटे

जिसके जवाब में कांग्रेस ने भी भाजपा पर पलटवार किया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने कहा कि मदन कौशिक को कांग्रेस का मेनिफेस्टो पढ़ने के बाद 2017 में जारी हुए भाजपा के घोषणा पत्र को भी पढ़ना चाहिए. क्योंकि उस घोषणापत्र में सरकार बनते ही लोकायुक्त नियुक्त करने की बात की गई थी. वह लोकायुक्त कहां गया? इसमें अर्थव्यवस्था के ऊपर श्वेत पत्र देने की बात की गई थी, वह श्वेत पत्र कहां गया?

उन्होंने कहा भाजपा को अपने पिछले सालों के कामों को लेकर सामने आना चाहिए. हम उन्हें महंगाई, बेरोजगारी, टूटी सड़कें और अवरुद्ध विकास जैसे तमाम विषयों को लेकर डिबेट की चुनौती देते हैं.

Last Updated : Feb 3, 2022, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.