देहरादून: विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी पहले ही मैदान में उतर चुकी है. भाजपा ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है. वहीं, कांग्रेस भी पीछे नहीं है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव जल्द ही तीन दिवसीय दौर के लिए उत्तराखंड पहुंचने वाले हैं. वे यहां काशीपुर, हल्द्वानी और देहरादून में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए पार्टी की पूर्व प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी 7 जनवरी को काशीपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद हल्द्वानी पहुंचकर कुमाऊं मंडल के उपाध्यक्ष और महामंत्रियों के अलावा जिला अध्यक्षों के साथ संवाद करेंगे.
पढ़ेंः किशोर उपाध्याय कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने की अपील
गरिमा दसौनी ने बताया कि देवेंद्र यादव अगले दिन रुद्रपुर और जसपुर होते हुए हरिद्वार पहुंचकर गंगा आरती में भाग लेंगे. 9 जनवरी को देवेंद्र यादव प्रदेश मुख्यालय में गढ़वाल मंडल की बैठक लेंगे. इसी दिन देवेंद्र यादव प्रदेश महामंत्रियों, उपाध्यक्षो, सचिवों और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक में भाग लेंगे. इसके अलावा उनका राजपुर विधानसभा के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ भी संवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है.