देहरादून: कोरोना संकट के बीच अपने संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस भी वर्चुअल सम्मेलन करने जा रही है. उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह 6 अगस्त को नैनीताल और हल्द्वानी से वर्चुअल सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से वार्ता करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य के सभी 13 जिलों में वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जो 15 सितंबर तक चलेगा.
सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि कोरोना काल में जिस प्रकार से संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में ज्यादा लोगों को एकत्रित कर संवाद स्थापित करना मुश्किल हो रहा है. ऐसी स्थिति में वर्चुअल सम्मेलन सबसे ज्यादा मददगार साबित हो रहे हैं. इसीलिए पार्टी नेतृत्व के आदेश पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य भर में संगठनात्मक और आंदोलनात्मक कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे. इस सम्मेलन के जरिए पार्टी की रचनात्मक भूमिका, प्रदेश की समस्या, जनता और प्रवासियों की समस्याओं पर मंथन किया जाएगा. इन सम्मेलनों में जिलाध्यक्ष समेत जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, जिले के विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें: पंच बदरी प्रसादम पर फंसा पेंच, प्रसाद नाम से ऑनलाइन बेचने पर मनाही
वहीं, देहरादून कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जनता को गुमराह किए जाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायकों का पुतला फूंका है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कोरोना काल में मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे दिए जाने को लेकर सत्ताधारी विधायक ही कंजूसी कर रहे हैं. बीजेपी के अधिकांश विधायकों ने मूल वेतन कटवा कर प्रदेश सरकार की अपील को किनारे कर दिया है.
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर कांग्रेस के सभी विधायकों ने अपने वेतन से 30 प्रतिशत की कटौती कर अपना फर्ज निभाया. लेकिन, भाजपा विधायकों और उनके प्रदेश अध्यक्ष ने अपने वेतन में कोई कटौती नहीं कराई, जो जनता के साथ धोखा है.