देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में कई पदाधिकारियों को अब नई कार्यकारणी में जगह नहीं मिल पाएगी. प्रदेश अध्यक्ष ने ऐसे सभी पार्टी पदाधिकारियों के नामों की सूची तैयार कर ली है, जिनको नई कार्यकारिणी के लिहाज से उपयुक्त नहीं माना गया है.
उत्तराखंड कांग्रेस को पिछले 2 सालों से नई कार्यकारिणी का इंतजार है. कभी आपसी गुटबाजी तो कभी हाईकमान की मंजूरी के इंतजार में कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पा रहा है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से कार्यकारिणी को लेकर प्रयास जरूर किए गए लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते इस प्रक्रिया को भी रोक दिया गया.
पढ़ें- दलित युवक हत्या मामला: दोनों फरार आरोपी गिरफ्तार, कैंपटी और नैनबाग थाना प्रभारी लाइन हाजिर
ईटीवी भारत के पास मौजूद एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक प्रीतम सिंह ने अपनी नई कार्यकारिणी को लेकर नामों का पैनल तैयार कर लिया है. खास बात यह है कि पुरानी कार्यकारिणी में शामिल कुछ नेताओं को भी नई कार्यकारिणी में जगह देने की तैयारी की जा रही है. वहीं पुराने पदाधिकारियों में कई ऐसे नामों की सूची तैयार की गई है जो पार्टी में फिलहाल निष्क्रिय बने हुए हैं.
जानकारों का मानना है कि ये वो पदाधिकारी हैं जो हरीश रावत या किशोर उपाध्याय गुट से ताल्लुक रखते हैं. जानकारी के अनुसार प्रीतम सिंह ने हाईकमान को ऐसे निष्क्रिय नेताओं की सूची से अवगत करा दिया है, जो प्रदेश संगठन में उचित भूमिका नहीं निभा रहे हैं.
कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में सभी गुटों से जुड़े लोगों को तवज्जो दी जाए, इसको लेकर पार्टी हाईकमान की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन प्रीतम सिंह द्वारा दी गई सूची के बाद ये माना जा रहा है कि नई कार्यकारिणी को लेकर विवाद बढ़ सकता है, दरअसल, इस सूची में हरीश रावत गुट के लोगों का नाम सबसे ज्यादा है, जबकि हरीश रावत भी ये प्रयास करते रहे हैं कि नई कार्यकारिणी में उनके समर्थित लोग भी पदों पर बैठ सकें.