ETV Bharat / state

कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस, देहरादून मुख्यालय पर फहराया गया तिरंगा, कार्यकर्ताओं ने लिया 'संकल्प'

Congress 139 Foundation Day कांग्रेस देशभर में आज अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मना रही है. देशभर के कांग्रेस जिला मुख्यालयों में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण किया. जिसके बाद सभी ने नए संकल्प और उत्साह के साथ कांग्रेस को आगे बढ़ाने का प्रण लिया.

Congress Foundation Day
कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 28, 2023, 2:53 PM IST

देहरादून: 1985 में बनी कांग्रेस आज अपना 139 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मना रही है. कांग्रेस के 139 वें स्थापना दिवस के मौके पर नागपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. नागपुर में स्थापना दिवस के दिन कांग्रेस महारैली के जरिये लोकसभा चुनाव का आगाज करने जा रही है. वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में भी स्थापना दिवस की धूम है. स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस सेवा दल की ओर से ध्वजारोहण किया गया.

इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देश को मजबूत करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा देश की आजादी में कांग्रेस का अहम योगदान रहा है, लेकिन आज देश को तोड़ने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा आज के दिन कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता प्रत्येक जनपद और महानगरों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस मनाते हुए ध्वज फहराया है. उन्होंने बताया जन भावनाओं के अनुरूप आज प्रदेश में सशक्त भू कानून और मूल निवास की मांग की जा रही है. कांग्रेस पार्टी सरकार को ज्ञापन सौंप रही है.

पढे़ं- उत्तराखंड में थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर पर 24 घंटे खुले रहेंगे होटल रेस्टोरेंट, पर्यटकों से है ये अपील

शीशपाल बिष्ट ने कहा आज नागपुर में लाखों की संख्या में मौजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा आज जिस तरह से देश और प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. अर्थव्यवस्था रसातल पर पहुंच रही है. इससे जनता भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोशित है. ऐसे में कांग्रेस स्थापना दिवस के दिन नए संकल्प और उत्साह के साथ सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने जा रही है.

देहरादून: 1985 में बनी कांग्रेस आज अपना 139 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मना रही है. कांग्रेस के 139 वें स्थापना दिवस के मौके पर नागपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. नागपुर में स्थापना दिवस के दिन कांग्रेस महारैली के जरिये लोकसभा चुनाव का आगाज करने जा रही है. वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में भी स्थापना दिवस की धूम है. स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस सेवा दल की ओर से ध्वजारोहण किया गया.

इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देश को मजबूत करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा देश की आजादी में कांग्रेस का अहम योगदान रहा है, लेकिन आज देश को तोड़ने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा आज के दिन कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता प्रत्येक जनपद और महानगरों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस मनाते हुए ध्वज फहराया है. उन्होंने बताया जन भावनाओं के अनुरूप आज प्रदेश में सशक्त भू कानून और मूल निवास की मांग की जा रही है. कांग्रेस पार्टी सरकार को ज्ञापन सौंप रही है.

पढे़ं- उत्तराखंड में थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर पर 24 घंटे खुले रहेंगे होटल रेस्टोरेंट, पर्यटकों से है ये अपील

शीशपाल बिष्ट ने कहा आज नागपुर में लाखों की संख्या में मौजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा आज जिस तरह से देश और प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. अर्थव्यवस्था रसातल पर पहुंच रही है. इससे जनता भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोशित है. ऐसे में कांग्रेस स्थापना दिवस के दिन नए संकल्प और उत्साह के साथ सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.