देहरादून: सीबीआई ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में कांग्रेस पार्टी का कहना है कि एक साजिश के तहत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा है कि मुकदमे में कोई जान नहीं है. कांग्रेस को पूरा विश्वास है कि न्यायालय में हरीश रावत और कांग्रेस को इंसाफ मिलेगा.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीबीआई ने हरीश रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जबकि इस मुकदमे में कोई जान नहीं है. कोर्ट में जाते ही मुकदमे की हवा भी निकल जाएगी. उन्हें कोर्ट पर पूरा विश्वास है कि हरीश रावत और कांग्रेस को वहां से इंसाफ मिलेगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की सरकार सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग करते हुए विरोधियों को निशाना बनाने में लगी हुई है जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है.
-
ईश्वर व न्याय का देवता, पुनः मेरी मदद करेगा। मैंने #मुख्यमंत्री के रूप में अपनी #शक्ति भर, #लोगों व #राज्य की सेवा की है। पद का #उपभोग नहीं, #जनसेवार्थ उपयोग किया है, स्वार्थवश कोई गलत निर्णय नहीं लिया है।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) October 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ईश्वर व न्याय का देवता, पुनः मेरी मदद करेगा। मैंने #मुख्यमंत्री के रूप में अपनी #शक्ति भर, #लोगों व #राज्य की सेवा की है। पद का #उपभोग नहीं, #जनसेवार्थ उपयोग किया है, स्वार्थवश कोई गलत निर्णय नहीं लिया है।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) October 24, 2019ईश्वर व न्याय का देवता, पुनः मेरी मदद करेगा। मैंने #मुख्यमंत्री के रूप में अपनी #शक्ति भर, #लोगों व #राज्य की सेवा की है। पद का #उपभोग नहीं, #जनसेवार्थ उपयोग किया है, स्वार्थवश कोई गलत निर्णय नहीं लिया है।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) October 24, 2019
पढ़े- स्टिंग केस: हरदा के खिलाफ FIR के बाद राजनीति में भूचाल, कांग्रेसी बोले- उतरेंगे सड़क पर
प्रीतम ने कहा कि केंद्र में बैठी सरकार लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही है. सरकार यह भूल रही है कि जिस कांग्रेस के दम पर आजादी की लड़ाई लड़ी गई थी और जिस अंग्रेजी हुकूमत में कभी सूर्य अस्त नहीं होता था. उससे भी कांग्रेस ने ही मुक्ति दिलाई थी. हरीश रावत पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को भी लड़ने का काम करेगी. साथ ही कहा कि सभी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता हरीश रावत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.
दरअसल सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत भाजपा सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत और एक निजी समाचार चैनल के संपादक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं कांग्रेस ने पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर का विरोध करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार विरोधियों को कुचलने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है.