देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस ने आने वाले लोकसभा, निकाय और सहकारिता चुनावों को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने चुनावों को देखते हुए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को विधानसभा वार विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया है.प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज 70 विधानसभा प्रभारी बनाए हैं. ये सभी प्रभारी कार्यक्रमों के सफल आयोजन और संगठनात्मक गतिविधियों का सुचारू संचालन करेंगे. जिससे आने वाले चुनावों में कांग्रेस को जीत दिलाई जा सके.
पीसीसी चीफ माहरा ने वीरेंद्र पोखरियाल को सहसपुर विधानसभा, का प्रभार सौंपा है. 2022 के चुनाव में आर्येंद्र शर्मा कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे, इसके अलावा मानवेन्द्र सिंह को विकास नगर, राकेश नेगी को कैंट विधानसभा, महेंद्र सिंह नेगी को मसूरी विधानसभा, संजय किशोर को चकराता विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है.
करन माहरा ने नियुक्त किए गए विधानसभा प्रभारियों को अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में जाकर बूथ कमेटियों के सत्यापन के लिए निर्देशित किया है. पार्टी उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने कहा नवंबर और दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक सभी विधानसभा प्रभारियों को बूथ कमेटी और मंडलम कमेटी के सत्यापन का काम पूरा करना होगा. उसके बाद अपनी रिपोर्ट पीसीसी को प्रेषित करनी होगी. उन्होंने बताया कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.
वर्तमान में जिलेवार जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सम्मेलन भी चल रहे हैं. मथुरा दत्त जोशी ने बताया पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के चमोली, देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग ले चुके हैं. 18 नवंबर को पौड़ी जिले का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है. इसके अलावा 21 और 22 नवंबर को टिहरी और उत्तरकाशी जिले के कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे.मथुरा दत्त जोशी ने बताया दिसंबर के महीने में कुमाऊं मंडल की नैनीताल और अल्मोड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. बता दें