देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव की कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. साथ ही उन्होंने हाल ही अपने संपर्क में आए लोगों से खुद की कोविड जांच कराने को कहा है. देवेंद्र यादव में यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है. वहीं, बीते दिन उत्तराखंड की नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
उत्तराखंड में कोविड संक्रमण तेजी से फेल रहा है. आज कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि बीती रात उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि मुझे बेहद हल्के लक्षण हैं और कोई अन्य परेशानी नहीं है. फिर भी मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि सभी स्वयं को आइसोलेट कर लें और अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं. वहीं, बीते दिन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इससे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिविट आई थी.
-
बीती रात मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मुझे बेहद हल्के लक्षण हैं और कोई अन्य परेशानी नहीं है। फिर भी मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि सभी स्वयं को आइसोलेट कर लें। अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं।
— Devender Yadav (@devendrayadvinc) January 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बीती रात मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मुझे बेहद हल्के लक्षण हैं और कोई अन्य परेशानी नहीं है। फिर भी मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि सभी स्वयं को आइसोलेट कर लें। अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं।
— Devender Yadav (@devendrayadvinc) January 11, 2022बीती रात मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मुझे बेहद हल्के लक्षण हैं और कोई अन्य परेशानी नहीं है। फिर भी मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि सभी स्वयं को आइसोलेट कर लें। अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं।
— Devender Yadav (@devendrayadvinc) January 11, 2022
पढ़ें- कोरोना का खौफ: उत्तराखंड में 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी
उत्तराखंड में कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार भी सख्ती दिखा रही है. ऐसे में हरिद्वार जिला प्रशासन ने भी 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं के हरकी पैड़ी जाने और स्नान पर रोक लगा दी है. वहीं, प्रदेश में 16 जनवरी तक स्कूलों को भी बंद रखने के आदेश दिये गए हैं. कल 10 जनवरी को भी 1,292 नए केस मिले थे. वहीं, 5 लोगों की मौत हुई थी. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा है) केसों की संख्या 5009 हो गई है. यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग के साथ शासन-प्रशासन भी विशेष सतर्कता बरत रहा है. ताकि कोरोना पर काबू पाया जा सके.