देहरादून: उत्तराखंड के लिए राजस्व के लिहाज से एक अच्छी खबर है. कोरोना काल में भी उत्तराखंड जीएसटी वसूलने में पिछले साल के मुकाबले काफी आगे रहा है. खास बात यह है कि महामारी की बड़ी चुनौती के बावजूद पिछले साल की तुलना में राज्य करीब तीन फीसदी की बढ़ोत्तरी करने में कामयाब रहा है.
कोरोना संक्रमण के बावजूद उत्तराखंड ने दिसंबर महीने में जीएसटी के तौर पर 1246 करोड़ रुपए हासिल किए है. खास बात यह है कि पिछले साल के मुकाबले यह तीन फीसदी ज्यादा है. इस बेहतर प्रदर्शन के बाद राज्य को एक बार फिर राजस्व वसूली के बेहतर होने की उम्मीद जगी है.
पढ़ें- कुंभ पर न पड़े न्यू स्ट्रेन का असर, सरकार ने केंद्र से मांगी अतिरिक्त वैक्सीन
इतना ही नहीं उत्तराखंड देश के उन चुनिंदा राज्यों में शुमार हो गया है जिन्होंने इस आपातकाल के हालात में भी टैक्स वसूली में बढ़ोतरी दर्ज की है. आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड ने 2019 दिसंबर की तुलना में करीब 36 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की है, जबकि लॉकडाउन के दौरान राज्य भी काफी मुश्किल हालात से गुजर रहा था. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड जीएसटी कलेक्शन में सबसे आगे रहा है.
टैक्स वसूली में बढ़ोतरी के बाद उत्साहित कर विभाग अब आने वाले समय में इस लक्ष्य को और भी आगे बढ़ाने की जद्दोजहद में जुट गया है. जिसकी राज्य में कृषि और ऊर्जा क्षेत्र में बेहद ज्यादा संभावनाएं हैं. इस क्षेत्र में और अधिक राजस्व बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.
कोरोना काल में राज्य ने जीएसटी वसूली में जो बढ़ोतरी की उसकी एक बड़ी वजह त्योहारी सीजन था. क्योंकि इस दौरान रेवेन्यू में काफी बढ़ोतरी हुई है. साथ ही ऑटो और स्टील फॉर्म ने भी लॉकडाउन के बाद उभरने का काफी प्रयास किया है. जिसके बेहतर परिणाम सामने आए है.