नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सोमवार को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. जहां सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है.
-
The health of Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat (in file photo) is improving and he can be discharged from AIIMS, Delhi soon, says his physician Dr NS Bisht. pic.twitter.com/KPWVnGvf2P
— ANI (@ANI) December 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The health of Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat (in file photo) is improving and he can be discharged from AIIMS, Delhi soon, says his physician Dr NS Bisht. pic.twitter.com/KPWVnGvf2P
— ANI (@ANI) December 30, 2020The health of Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat (in file photo) is improving and he can be discharged from AIIMS, Delhi soon, says his physician Dr NS Bisht. pic.twitter.com/KPWVnGvf2P
— ANI (@ANI) December 30, 2020
सीएम के स्वास्थ्य की रिपोर्ट
- सीएम के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार
- सभी रिपोर्ट आईं सामान्य
- 5 डॉक्टरों की टीम स्वास्थ्य पर रखे है नजर
- पहले से स्वास्थ्य में ज्यादा सुधार
मुख्यमंत्री के फिजिशियन डॉ एनएस बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्र के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. उन्हें जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. वहीं, एम्स प्रशासन के मुताबिक सीएम रावत के हालत पहले की अपेक्षा सुधरी है. सीएम रावत के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए मेडिकल एचओडी नवित बी के साथ ही 5 डॉक्टरों की टीम को लगाया गया है.
सीएम रावत कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. वह उत्तराखंड के सरकारी दून अस्पताल में भर्ती थे. सोमवार सुबह उनके फेफड़ों में हल्का संक्रमण निकला. इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. एम्स के डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी
18 दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद वे आइसोलेट हो गए थे. रावत के अलावा उनकी पत्नी और पुत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. तीनों लोग एम्स दिल्ली में भर्ती हैं.