देहरादून: कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने धैर्य रखने की अपील की है. सीएम ने प्रवासियों से अपील की है कि इस लॉकडाउन में आप धैर्य और संयम से रहें. सरकार आपको उत्तराखंड वापस लाने की हरसंभव कोशिश कर रही है. इस दौरान आप किसी भी भ्रम और अफवाह से दूर रहें.
-
उत्तराखंड के प्रवासी भाईयों एवं बहनों से विनम्र अपील।#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/o01OXDgD5i
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) May 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उत्तराखंड के प्रवासी भाईयों एवं बहनों से विनम्र अपील।#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/o01OXDgD5i
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) May 7, 2020उत्तराखंड के प्रवासी भाईयों एवं बहनों से विनम्र अपील।#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/o01OXDgD5i
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) May 7, 2020
सीएम ने प्रवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य और भविष्य के लिए एकजुट होकर कार्य कर रहा है. आपदा की इस घड़ी में उत्तराखंड सरकार दूसरे राज्यों में रह रहे उत्तराखंड के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
मेरा अपने उत्तराखंड के सभी प्रवासी भाई बहनों से अनुरोध है कि कृपया लोगों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम में न आयें. आपको पैदल आने की आवश्यकता नहीं है. हमें आपके स्वास्थ्य की पूरी चिंता है. हम संबंधित राज्य सरकार से वार्ता कर आप सभी को उत्तराखंड वापस लाने का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: मंत्री परिषद की बैठक आज, कोविड सेस को मिल सकती ही मंजूरी
अभी तक देश के विभिन्न राज्यों से 1 लाख 64 हजार लोगों ने उत्तराखंड आने के लिए पंजीकरण कराया है. इसमें 7,400 लोगों को उत्तराखंड लाया जा चुका है. ये प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी. अत: आप थोड़ा संयम और धैर्य रखिए. आप सभी को चरणबद्ध तरीके से उत्तराखंड लाया जाएगा. उत्तराखंड लाये जाने वाले सभी प्रवासियों का खर्च उत्तराखंड सरकार वहन करेगी. ये सरकार आपकी है और आपके साथ है.