देहरादून: उत्तराखंड में राज्य कर्मचारी जिसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, सरकार ने उनकी मुराद राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पूरी कर दी. त्रिवेंद्र सरकार ने राज्य के अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है. त्रिवेदी सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आखिरकार प्रदेश के कर्मचारियों को तोहफा दे दिया है. सरकार ने राज्य में सभी अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस देने का निर्णय लिया है.
पढ़ें-राज्य स्थापना दिवस पर बोले CM त्रिवेंद्र, गैरसैंण में ई-विधानसभा पर हो रहा है काम
बता दें कि हाल ही में कर्मचारी महासंघ ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बोनस दिए जाने की मांग की थी. जिसका सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोषणा कर दी. सरकार ने अराजपत्रित श्रेणी के राज्य कर्मचारियों, राजकीय विभागों के कार्य प्रभावित कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण और प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों निगमों उपक्रमों के कर्मचारियों और दैनिक भोगीयों कर्मचारियों को भी बोनस देने का निर्णय लिया है. राज्य के करीब डेढ़ लाख कर्मचारियों को इसका फायदा होने जा रहा है.