देहरादून: उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी के निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शोक जताया है. सीएम त्रिवेंद्र ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि 'स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी जी के सुपुत्र रोहित शेखर तिवारी जी के असामयिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें'.
-
स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी जी के सुपुत्र रोहित शेखर तिवारी जी के असामयिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
— Chowkidar Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) April 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी जी के सुपुत्र रोहित शेखर तिवारी जी के असामयिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
— Chowkidar Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) April 16, 2019स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी जी के सुपुत्र रोहित शेखर तिवारी जी के असामयिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
— Chowkidar Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) April 16, 2019
पढ़ें- जिस पिता के नाम के लिये 35 साल तरसे रोहित, नहीं संभाल सके उनकी राजनीतिक विरासत
बता दें कि दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले रोहित शेखर की शाम को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. उनकी मां और पत्नी उन्हें मैक्स अस्पताल लेकर पहुंची थीं, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. जानकारी के मुताबिक रोहित शेखर की मौत हार्ट अटैक से हुई है. रोहित के निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दु:ख जताया है.
-
#UPCM @myogiadityanath जी ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी जी के पुत्र श्री रोहित शेखर के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#UPCM @myogiadityanath जी ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी जी के पुत्र श्री रोहित शेखर के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 16, 2019#UPCM @myogiadityanath जी ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी जी के पुत्र श्री रोहित शेखर के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 16, 2019
पढ़ें- बेटे रोहित को प्यार से गुंजनू बुलाते थे एनडी तिवारी
पुलिस के मुताबिक रोहित की मां उज्ज्वला तिवारी अपने इलाज के लिए पहले से ही साकेत के मैक्स अस्पताल आई हुई थीं. इसी बीच उन्हें घर से फोन आया कि रोहित की तबीयत खराब है और नाक से खून निकल रहा है. घरवालों ने ही एम्बुलेंस को कॉल भी किया था. कॉल मिलते ही उज्ज्वला तिवारी एम्बुलेंस के साथ डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने घर पहुंची और रोहित को अस्पताल पहुचाया गया. डॉक्टर्स ने अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया.