ETV Bharat / state

भुवन कापड़ी के वायरल वीडियो पर बोले CM धामी- ये कांग्रेस की संस्कृति है, संजय गुप्ता पर भी दिया बयान - मदन कौशिक को बोला गद्दार

खटीमा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान आया है. उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा हैं. वहीं बीजेपी विधायक संजय गुप्ता के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को गद्दार बोलने के मामले पर भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया आई है.

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 4:55 PM IST

देहरादून: उधमसिंह नगर जिले की खटीमा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेश में अवैध खनन कराने की बात को लेकर डील करते कैद हुए हैं. इतना ही नहीं वायरल वीडियो में भुवन कापड़ी यहां तक कह रहे हैं कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद छह से सात मंत्री तो उनकी जेब में रहेंगे, जिनसे वो जो जाहे वो करवा सकते हैं. वहीं इस पर बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हमेशा से माफियाओं और अपराधियों से संबंध रहा है. यह उनकी संस्कृति में है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इससे पहले उनके नेता इस तरह के कामों में शामिल होते थे, अब उनके उम्मीदवार भी शामिल हो रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी खटीमा विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ा है. वायरल वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी डंके की चोट पर कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि वह अगर जीतते भी नहीं है, तब भी पांच से सात मिनिस्टर उनकी जेब में रहेंगे. उत्तराखंड के अंदर जो भी काम हो, वह संबंधित नेता से उसका हाथ पकड़कर वह काम करवा देंगे. वीडियो में उन्होंने हरक सिंह रावत समेत कई बड़े नेताओं का नाम भी लिया है, जिनसे ने ये सब काम करवाएंगे.

भुवन कापड़ी के वायरल वीडियो पर बोले सीएम धामी

पढ़ें- खटीमा से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी का कथित वीडियो वायरल, खनन को लेकर हो रही है डील

वहीं लक्सर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता ने अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को गद्दार बताया है और उन पर पार्टी हाईकमान से कार्रवाई की मांग की है. इसको लेकर जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसकी सत्यता की जांच कराई जाएगी. उसी के बाद कुछ कहा जाएगा.

पढ़ें- BJP विधायक संजय गुप्ता को सता रहा हार का डर! मदन कौशिक को बोला गद्दार

देहरादून: उधमसिंह नगर जिले की खटीमा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेश में अवैध खनन कराने की बात को लेकर डील करते कैद हुए हैं. इतना ही नहीं वायरल वीडियो में भुवन कापड़ी यहां तक कह रहे हैं कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद छह से सात मंत्री तो उनकी जेब में रहेंगे, जिनसे वो जो जाहे वो करवा सकते हैं. वहीं इस पर बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हमेशा से माफियाओं और अपराधियों से संबंध रहा है. यह उनकी संस्कृति में है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इससे पहले उनके नेता इस तरह के कामों में शामिल होते थे, अब उनके उम्मीदवार भी शामिल हो रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी खटीमा विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ा है. वायरल वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी डंके की चोट पर कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि वह अगर जीतते भी नहीं है, तब भी पांच से सात मिनिस्टर उनकी जेब में रहेंगे. उत्तराखंड के अंदर जो भी काम हो, वह संबंधित नेता से उसका हाथ पकड़कर वह काम करवा देंगे. वीडियो में उन्होंने हरक सिंह रावत समेत कई बड़े नेताओं का नाम भी लिया है, जिनसे ने ये सब काम करवाएंगे.

भुवन कापड़ी के वायरल वीडियो पर बोले सीएम धामी

पढ़ें- खटीमा से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी का कथित वीडियो वायरल, खनन को लेकर हो रही है डील

वहीं लक्सर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता ने अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को गद्दार बताया है और उन पर पार्टी हाईकमान से कार्रवाई की मांग की है. इसको लेकर जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसकी सत्यता की जांच कराई जाएगी. उसी के बाद कुछ कहा जाएगा.

पढ़ें- BJP विधायक संजय गुप्ता को सता रहा हार का डर! मदन कौशिक को बोला गद्दार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.