ETV Bharat / state

केंद्रीय रेल मंत्री से मिले CM धामी, देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा इन ट्रेनों के संचालन पर हुई बात

CM Pushkar Dhami Met Union Railway Minister Ashwini Vaishnaw देहरादून और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की उम्मीद जग गई है. इसके अलावा अहमदाबाद से काठगोदाम, टनकपुर से राजस्थान के लिए जल्द ही ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है. दरअसल, आज सीएम धामी ने इन ट्रेनों से संचालन के अलावा टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन निर्माण को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. Lucknow Dehradun Vande Bharat Express Train

CM Dhami met Ashwini Vaishnaw
रेल मंत्री से सीएम धामी मुलाकात
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 3, 2023, 3:47 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 3:54 PM IST

नई दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुजरात में रोड शो और उद्योगपतियों से मुलाकात कर दिल्ली लौट गए हैं. आज दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने रेल मंत्री से उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी को लेकर विस्तार से चर्चा की. साथ ही कई ट्रेनों के संचालन को लेकर आग्रह किया.

  • नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी से भेंट कर प्रदेश में सुदृढ़ रेल कनेक्टिविटी के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर माननीय रेल मंत्री जी से लखनऊ से देहरादून के मध्य "वंदे भारत" एक्सप्रेस के संचालन एवं पर्वतीय क्षेत्रों में रेल सेवा के… pic.twitter.com/vor8231Jko

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देहरादून और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने की उम्मीदः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से लखनऊ से देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का अनुरोध किया. इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में रेल सेवा के विस्तार के मद्देनजर बहुप्रतीक्षित टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन निर्माण की जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया. साथ ही अहमदाबाद से काठगोदाम, हरिद्वार और देहरादून को जोड़ने के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग भी की.
ये भी पढ़ेंः देहरादून और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की कवायद, CM धामी से मिला डेलीगेशन

इन ट्रेनों के संचालन को लेकर भी हुई बातः इसके अलावा दून एक्सप्रेस में कोटद्वार के कोच, जनता एक्सप्रेस में रामनगर के कोच का दोबारा परिचालन करने का अनुरोध किया. वहीं, टनकपुर से राजस्थान के मेहंदीपुर बाला जी तक नई रेल सेवा शुरू करने की मांग की. सीएम पुष्कर धामी का कहना था कि रेल सेवाओं के विस्तार से प्रदेशवासियों और पर्यटकों के लिए यातायात सुगम होगा. साथ ही उत्तराखंड की आर्थिकी भी मजबूत होगी. जिस पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

CM Dhami met Ashwini Vaishnaw
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले सीएम धामी

गौर हो कि बीती 31 अक्टूबर को जब सीएम धामी 'उत्तराखंड महोत्सव 2023' का शुभारंभ करने लखनऊ गए थे तो उनसे हिल जनरल काउंसिल लखनऊ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी. उस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से मुलाकात कर लखनऊ और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने का अनुरोध किया था. ऐसे में उनके अनुरोध को ध्यान में रखते हुए सीएम धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री से यह ट्रेन चलाने का आग्रह किया है.

नई दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुजरात में रोड शो और उद्योगपतियों से मुलाकात कर दिल्ली लौट गए हैं. आज दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने रेल मंत्री से उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी को लेकर विस्तार से चर्चा की. साथ ही कई ट्रेनों के संचालन को लेकर आग्रह किया.

  • नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी से भेंट कर प्रदेश में सुदृढ़ रेल कनेक्टिविटी के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर माननीय रेल मंत्री जी से लखनऊ से देहरादून के मध्य "वंदे भारत" एक्सप्रेस के संचालन एवं पर्वतीय क्षेत्रों में रेल सेवा के… pic.twitter.com/vor8231Jko

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देहरादून और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने की उम्मीदः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से लखनऊ से देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का अनुरोध किया. इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में रेल सेवा के विस्तार के मद्देनजर बहुप्रतीक्षित टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन निर्माण की जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया. साथ ही अहमदाबाद से काठगोदाम, हरिद्वार और देहरादून को जोड़ने के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग भी की.
ये भी पढ़ेंः देहरादून और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की कवायद, CM धामी से मिला डेलीगेशन

इन ट्रेनों के संचालन को लेकर भी हुई बातः इसके अलावा दून एक्सप्रेस में कोटद्वार के कोच, जनता एक्सप्रेस में रामनगर के कोच का दोबारा परिचालन करने का अनुरोध किया. वहीं, टनकपुर से राजस्थान के मेहंदीपुर बाला जी तक नई रेल सेवा शुरू करने की मांग की. सीएम पुष्कर धामी का कहना था कि रेल सेवाओं के विस्तार से प्रदेशवासियों और पर्यटकों के लिए यातायात सुगम होगा. साथ ही उत्तराखंड की आर्थिकी भी मजबूत होगी. जिस पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

CM Dhami met Ashwini Vaishnaw
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले सीएम धामी

गौर हो कि बीती 31 अक्टूबर को जब सीएम धामी 'उत्तराखंड महोत्सव 2023' का शुभारंभ करने लखनऊ गए थे तो उनसे हिल जनरल काउंसिल लखनऊ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी. उस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से मुलाकात कर लखनऊ और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने का अनुरोध किया था. ऐसे में उनके अनुरोध को ध्यान में रखते हुए सीएम धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री से यह ट्रेन चलाने का आग्रह किया है.

Last Updated : Nov 3, 2023, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.