देहरादून: पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा में जो चूक हुई (PM Modi security lapse) है, उस पर लगातार बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब की कांग्रेस सरकार बीजेपी के निशाने पर आ गई है. इस मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी बयान सामने आया (CM Dhami statement on PM Modi security) है. उन्होंने पीएम मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा में चूक की निंदा की है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dham) ने कहा कि इसे लोकतंत्र में काले अध्याय के रूप में याद किया जाएगा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की है और बेशर्मी की हद पार की है. बता दें कि पंजाब के बठिंडा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई (PM Modi Punjab rally cancelled) है.
जानकारी के मुताबिक पीएम सुबह बठिंडा पहुंचे थे. फिर वहां से उनको हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था. लेकिन बारिश और कम दृश्यता की वजह से पहले पीएम को 20 मिनट इंतजार करना पड़ा. फिर आसमान साफ ना होता देख उन्होंने सड़क मार्ग से वहां जाने का फैसला किया, इसमें करीब 2 घंटे लगने थे.
पीएम मोदी का काफिला जब राष्ट्रीय शहीद स्मारक से 30 किलोमीटर दूर था तब रास्ते में एक फ्लाईओवर आया. वहां रास्ते को प्रदर्शनकारियों ने रोका हुआ था. उस फ्लाईओवर पर पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा रहा. इसे गृह मंत्रालय ने पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक माना है और पंजाब सरकार को दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.