ETV Bharat / state

भागीरथी 2 चोटी को फतह कर लौटे NDRF के जवान, CM पुष्कर धामी ने किया स्वागत

पर्वतारोहण अभियान 'साहस 2023' के तहत एनडीआरएफ के जवानों 6512 मीटर ऊंची भागीरथी 2 चोटी का सफल आरोहण कर लिया है. भागीरथी 2 फतह कर लौटे जवान आज सीएम पुष्कर धामी से मिलने पहुंचे. जहां सीएम धामी ने उनका स्वागत किया और बधाई दी. सीएम धामी का कहना है कि तमाम आपदाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों में जवान अहम भूमिका निभाते हैं, जो काफी सराहनीय है.

NDRF Team successfully summited Mt Bhagirathi 2 Peak
एनडीआरएफ के जवानों का स्वागत
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 5:06 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 5:20 PM IST

देहरादूनः एनडीआरएफ यानी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के जवान माउंट भागीरथी 2 चोटी का आरोहण कर वापस लौट चुके हैं. एनडीआरएफ के जवानों ने 6,512 मीटर ऊंची चोटी की सफलतापूर्वक चढ़ाई की है. भागीरथी 2 चोटी का पर्वतारोहण कर लौटे एनडीआरएफ के जवानों का आज सीएम पुष्कर धामी ने स्वागत किया.

NDRF Team successfully summited Mt Bhagirathi 2 Peak
एनडीआरएफ के जवानों ने फतह किया भागीरथी 2 चोटी

दरअसल, एनडीआरएफ के पहले पर्वतारोहण दल ने 6512 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माउंट भागीरथी का सफलतापूर्वक पर्वतारोहण किया है. 30 मई को दोपहर 1 बचकर 25 मिनट पर 10 कुशल पर्वतारोहियों ने एनडीआरएफ के ध्वज लहरा कर इतिहास को रचा है. इस अभियान दल का नेतृत्व उप महानिरीक्षक एनडीआरएफ गंभीर सिंह चौहान ने किया. इस दल में 38 सदस्य शामिल रहे. जबकि, अभियान का फ्लैग ऑफ 15 मई को नई दिल्ली में किया गया था.

NDRF Team successfully summited Mt Bhagirathi 2 Peak
भागीरथी 2 चोटी फतह करने निकले जवान

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के जवान उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री से आगे करीब 6,512 मीटर ऊंची भागीरथी 2 चोटी फतह करने के लिए निकले थे. इस जवानों मौसम समेत तमाम चुनौतियों और बाधाओं को पार कर भागीरथी 2 चोटी पर तिरंगा फहराया. जिसके बाद ये अपना अपने बेस कैंप लौटे. आज जवान देहरादून स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की.

NDRF Team successfully summited Mt Bhagirathi 2 Peak
एनडीआरएफ के जवानों को सीएम धामी ने दी बधाई
ये भी पढ़ेंः तस्वीरों में देखिए उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा 2 ट्रैक, जहां गई कई पर्वतारोहियों की जान

वहीं, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में भागीरथी 2 चोटी का पर्वतारोहण कर लौटे एनडीआरएफ के जवानों का सीएम धामी ने स्वागत किया. सीएम धामी ने दल के सभी सदस्यों को अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने पर बधाई दी. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों में एनडीआरफ (NDRF) के जवान और अधिकारी अहम भूमिका निभाते हैं. उनकी ओर से सेवा और समर्पण भाव से किए जाने वाला काम अत्यंत सराहनीय है.

NDRF Team successfully summited Mt Bhagirathi 2 Peak
एनडीआरएफ के जवानों के साथ सीएम धामी

काफी कठिन है भागीरथी 2 चोटी फतह करनाः बता दें कि भागीरथी 2 चोटी 6,512 मीटर ऊंची है. यहां जाने के लिए सबसे पहले उत्तरकाशी से गंगोत्री धाम पहुंचना होता है. फिर गंगोत्री से पैदल भोज बासा और नंदन वन होते हुए करीब 4,040 मीटर ऊंचाई पर स्थित आधार शिविर पहुंचना होता है. यहां एडवांस बेस कैंप से भागीरथी चोटी फतह करनी होती है. भागीरथी चोटी को फतह करना आसान नहीं है. यहां मौसम पल-पल बदलती है, ऐसे में चढ़ाई करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है.

NDRF Team successfully summited Mt Bhagirathi 2 Peak
भागीरथी 2 चोटी का पर्वतारोहण कर लौटे एनडीआरएफ के जवान

देहरादूनः एनडीआरएफ यानी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के जवान माउंट भागीरथी 2 चोटी का आरोहण कर वापस लौट चुके हैं. एनडीआरएफ के जवानों ने 6,512 मीटर ऊंची चोटी की सफलतापूर्वक चढ़ाई की है. भागीरथी 2 चोटी का पर्वतारोहण कर लौटे एनडीआरएफ के जवानों का आज सीएम पुष्कर धामी ने स्वागत किया.

NDRF Team successfully summited Mt Bhagirathi 2 Peak
एनडीआरएफ के जवानों ने फतह किया भागीरथी 2 चोटी

दरअसल, एनडीआरएफ के पहले पर्वतारोहण दल ने 6512 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माउंट भागीरथी का सफलतापूर्वक पर्वतारोहण किया है. 30 मई को दोपहर 1 बचकर 25 मिनट पर 10 कुशल पर्वतारोहियों ने एनडीआरएफ के ध्वज लहरा कर इतिहास को रचा है. इस अभियान दल का नेतृत्व उप महानिरीक्षक एनडीआरएफ गंभीर सिंह चौहान ने किया. इस दल में 38 सदस्य शामिल रहे. जबकि, अभियान का फ्लैग ऑफ 15 मई को नई दिल्ली में किया गया था.

NDRF Team successfully summited Mt Bhagirathi 2 Peak
भागीरथी 2 चोटी फतह करने निकले जवान

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के जवान उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री से आगे करीब 6,512 मीटर ऊंची भागीरथी 2 चोटी फतह करने के लिए निकले थे. इस जवानों मौसम समेत तमाम चुनौतियों और बाधाओं को पार कर भागीरथी 2 चोटी पर तिरंगा फहराया. जिसके बाद ये अपना अपने बेस कैंप लौटे. आज जवान देहरादून स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की.

NDRF Team successfully summited Mt Bhagirathi 2 Peak
एनडीआरएफ के जवानों को सीएम धामी ने दी बधाई
ये भी पढ़ेंः तस्वीरों में देखिए उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा 2 ट्रैक, जहां गई कई पर्वतारोहियों की जान

वहीं, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में भागीरथी 2 चोटी का पर्वतारोहण कर लौटे एनडीआरएफ के जवानों का सीएम धामी ने स्वागत किया. सीएम धामी ने दल के सभी सदस्यों को अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने पर बधाई दी. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों में एनडीआरफ (NDRF) के जवान और अधिकारी अहम भूमिका निभाते हैं. उनकी ओर से सेवा और समर्पण भाव से किए जाने वाला काम अत्यंत सराहनीय है.

NDRF Team successfully summited Mt Bhagirathi 2 Peak
एनडीआरएफ के जवानों के साथ सीएम धामी

काफी कठिन है भागीरथी 2 चोटी फतह करनाः बता दें कि भागीरथी 2 चोटी 6,512 मीटर ऊंची है. यहां जाने के लिए सबसे पहले उत्तरकाशी से गंगोत्री धाम पहुंचना होता है. फिर गंगोत्री से पैदल भोज बासा और नंदन वन होते हुए करीब 4,040 मीटर ऊंचाई पर स्थित आधार शिविर पहुंचना होता है. यहां एडवांस बेस कैंप से भागीरथी चोटी फतह करनी होती है. भागीरथी चोटी को फतह करना आसान नहीं है. यहां मौसम पल-पल बदलती है, ऐसे में चढ़ाई करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है.

NDRF Team successfully summited Mt Bhagirathi 2 Peak
भागीरथी 2 चोटी का पर्वतारोहण कर लौटे एनडीआरएफ के जवान
Last Updated : Jun 10, 2023, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.