ETV Bharat / state

उत्तराखंड सीएम का अचानक दिल्ली दौरा, धामी ने खुद खोला राज - सीएम का अचानक दिल्ली दौरा

उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड पर बवाल मचा हुआ है. इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. हालांकि, सीएम धामी का कहना है कि वो केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात करने जा रहे हैं. मानसखंड कॉरिडोर योजना समेत बदरीनाथ-केदारनाथ में किए जा रहे कार्यों को लेकर चर्चा होनी है.

CM Pushkar Singh Dhami Delhi visit
पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 11:54 AM IST

Updated : Sep 27, 2022, 1:01 PM IST

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक दिल्ली जा रहे हैं. उनके दिल्ली जाने को लेकर कई कयास लगने भी शुरू हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सीएम धामी दोपहर में दिल्ली के लिए निकलेंगे.

गौर हो कि उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हैं. राज्य में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 12 मंत्री हो सकते हैं. वर्तमान में यह संख्या नौ ही है. जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि नवरात्रि के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं, जिसमें कुछ नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान.

बता दें कि उत्तराखंड में अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर (Ankita Bhandari Murder Case) लोगों में गम और गुस्सा बरकरार है. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य है. पुलकित बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है. विनोद आर्य उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे और यूपी के सह-प्रभारी भी.
ये भी पढ़ेंः अंकिता मामले में कथित RSS नेता का शर्मनाक पोस्ट, लिखा-बाप ने भूखे बिल्लों के सामने रखा कच्चा दूध

विनोद आर्य के बड़े बेटे अंकित आर्य दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री थे और राज्य पिछड़ा आयोग में उपाध्यक्ष भी थे. अब अंकित को पद से हटा दिया गया है. बीजेपी ने भी दोनों बाप बेटों को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और गौरव भास्कर न्यायिक हिरासत में हैं. वहीं, यह हत्याकांड बीजेपी नेता से जुड़ा होने के कारण मामला और गर्माया है. लिहाजा, सीएम धामी के दिल्ली दौरे को लोग इससे भी जोड़कर देख रहे हैं.

क्या बोले सीएम धामीः वहीं, सीएम धामी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मानसखंड कॉरिडोर योजना (Manaskhand Corridor) को लेकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी से समय लिया है. आज पर्यटन दिवस भी है, ऐसे में पर्यटन समेत कई मुद्दों पर चर्चाएं होनी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में भी कार्य चल रहे हैं. उन पर भी चर्चा की जाएगी.

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक दिल्ली जा रहे हैं. उनके दिल्ली जाने को लेकर कई कयास लगने भी शुरू हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सीएम धामी दोपहर में दिल्ली के लिए निकलेंगे.

गौर हो कि उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हैं. राज्य में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 12 मंत्री हो सकते हैं. वर्तमान में यह संख्या नौ ही है. जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि नवरात्रि के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं, जिसमें कुछ नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान.

बता दें कि उत्तराखंड में अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर (Ankita Bhandari Murder Case) लोगों में गम और गुस्सा बरकरार है. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य है. पुलकित बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है. विनोद आर्य उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे और यूपी के सह-प्रभारी भी.
ये भी पढ़ेंः अंकिता मामले में कथित RSS नेता का शर्मनाक पोस्ट, लिखा-बाप ने भूखे बिल्लों के सामने रखा कच्चा दूध

विनोद आर्य के बड़े बेटे अंकित आर्य दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री थे और राज्य पिछड़ा आयोग में उपाध्यक्ष भी थे. अब अंकित को पद से हटा दिया गया है. बीजेपी ने भी दोनों बाप बेटों को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और गौरव भास्कर न्यायिक हिरासत में हैं. वहीं, यह हत्याकांड बीजेपी नेता से जुड़ा होने के कारण मामला और गर्माया है. लिहाजा, सीएम धामी के दिल्ली दौरे को लोग इससे भी जोड़कर देख रहे हैं.

क्या बोले सीएम धामीः वहीं, सीएम धामी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मानसखंड कॉरिडोर योजना (Manaskhand Corridor) को लेकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी से समय लिया है. आज पर्यटन दिवस भी है, ऐसे में पर्यटन समेत कई मुद्दों पर चर्चाएं होनी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में भी कार्य चल रहे हैं. उन पर भी चर्चा की जाएगी.

Last Updated : Sep 27, 2022, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.