ETV Bharat / state

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू को मिला 6 महीने का सेवा विस्तार, पढ़ें पूरी खबर - सीएम पुष्कर सिंह धामी

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू को केंद्र से 6 महीने के लिए सेवा विस्तार मिल गया है. प्रदेश में लंबे समय से इसको लेकर चर्चा चल रही थी. आखिरकार मुख्य सचिव को केंद्र की तरफ से सेवा विस्तार से जुड़ा आदेश जारी हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 1:29 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 1:43 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड शासन से आज की सबसे बड़ी खबर प्रदेश के मुख्य सचिव के सेवा विस्तार से जुड़ी है. राज्य के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू को केंद्र से आगामी 6 महीने के लिए सेवा विस्तार मिल गया है. सेवा विस्तार मिलने से प्रदेश की तमाम योजनाओं पर भी इसका सीधा असर दिखाई देगा.

dehradun
मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू

गौर हो कि मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू को अगले 6 महीने के लिए सेवा विस्तार मिल गया है. बता दें कि मुख्य सचिव इसी महीने 31 जुलाई को रिटायर्ड हो रहे थे और पिछले लंबे समय से इस बात को लेकर चर्चा तेज थी कि उनको सेवा विस्तार दिया जा सकता है. हालांकि इस पर सस्पेंस बरकरार था और इन सभी आशंकाओं को विराम देते हुए आखिरकार केंद्र की तरफ से मुख्य सचिव को अगले 6 महीने के लिए सेवा विस्तार से जुड़ा आदेश जारी हो गया है. मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

dehradun
सेवा विस्तार के आदेश की कॉपी
पढ़ें-उपयोगिता प्रमाण पत्र पर सख्त हुए मुख्य सचिव, अधिकारियों को दिये ये दिशा निर्देश

इसी महीने 5 जुलाई को उन्होंने मुख्य सचिव के तौर पर अपना दो साल का कार्यकाल पूरा किया है. राज्य में तमाम योजनाओं को लेकर मुख्य सचिव बेहद गंभीर दिखाई देते हैं. साथ ही राज्य के वित्त हालातों को बेहतर करने के साथ केंद्रीय योजनाओं और इन्वेस्टमेंट प्रदेश में लाने के लिए भी उनकी तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के गतिमान होने के बीच मुख्य सचिव के कार्यकाल के विस्तार की आशंका व्यक्त की जा रही थी और इसे इन योजनाओं के लिए जरूरी भी माना जा रहा था. लिहाजा केंद्र की तरफ से मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू को अगले 6 महीने के लिए सेवा विस्तार दे दिया गया है. इस तरह अब मुख्य सचिव के तौर पर वो 2024 जनवरी तक काम करते रहेंगे.

देहरादून: उत्तराखंड शासन से आज की सबसे बड़ी खबर प्रदेश के मुख्य सचिव के सेवा विस्तार से जुड़ी है. राज्य के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू को केंद्र से आगामी 6 महीने के लिए सेवा विस्तार मिल गया है. सेवा विस्तार मिलने से प्रदेश की तमाम योजनाओं पर भी इसका सीधा असर दिखाई देगा.

dehradun
मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू

गौर हो कि मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू को अगले 6 महीने के लिए सेवा विस्तार मिल गया है. बता दें कि मुख्य सचिव इसी महीने 31 जुलाई को रिटायर्ड हो रहे थे और पिछले लंबे समय से इस बात को लेकर चर्चा तेज थी कि उनको सेवा विस्तार दिया जा सकता है. हालांकि इस पर सस्पेंस बरकरार था और इन सभी आशंकाओं को विराम देते हुए आखिरकार केंद्र की तरफ से मुख्य सचिव को अगले 6 महीने के लिए सेवा विस्तार से जुड़ा आदेश जारी हो गया है. मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

dehradun
सेवा विस्तार के आदेश की कॉपी
पढ़ें-उपयोगिता प्रमाण पत्र पर सख्त हुए मुख्य सचिव, अधिकारियों को दिये ये दिशा निर्देश

इसी महीने 5 जुलाई को उन्होंने मुख्य सचिव के तौर पर अपना दो साल का कार्यकाल पूरा किया है. राज्य में तमाम योजनाओं को लेकर मुख्य सचिव बेहद गंभीर दिखाई देते हैं. साथ ही राज्य के वित्त हालातों को बेहतर करने के साथ केंद्रीय योजनाओं और इन्वेस्टमेंट प्रदेश में लाने के लिए भी उनकी तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के गतिमान होने के बीच मुख्य सचिव के कार्यकाल के विस्तार की आशंका व्यक्त की जा रही थी और इसे इन योजनाओं के लिए जरूरी भी माना जा रहा था. लिहाजा केंद्र की तरफ से मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू को अगले 6 महीने के लिए सेवा विस्तार दे दिया गया है. इस तरह अब मुख्य सचिव के तौर पर वो 2024 जनवरी तक काम करते रहेंगे.

Last Updated : Jul 21, 2023, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.