ETV Bharat / state

कोरोना के चलते टल गईं सभी परीक्षाएं, CM ने कहा ऑनलाइन चलाएं कक्षाएं - मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत न्यूज

25 अप्रैल को प्रस्तावित सहायक अध्यापक (एलटी) की भर्ती परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. वहीं मुख्यमंत्री ने स्कूल और कॉलेज की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर ऑनलाइन कक्षा कराने पर जोर दिया है.

CM meeting
CM meeting
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 9:07 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बढ़ते मामलों पर लापरवाही के लिए सख्ती दिखाने और सभी परीक्षाओं को स्थगित कर ऑनलाइन कक्षाएं करने से जुड़े निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने निर्देश दिये हैं कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराया जाए. जो लोग मास्क सही तरीके से नहीं पहन रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए.

पढ़ें- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 2402 नए मरीज, 17 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी परीक्षाओं को स्थगित किया जाए और कॉलेजों में केवल ऑनलाइन क्लासेज की अनुमति दी जाए. जागरूकता पर सबसे अधिक जोर दिया जाए. इसके साथ ही टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए और वैक्सीनेशन अभियान में भी तेजी लाई जाए. कोरोना के मात देने के लिए कड़ाई और दवाई दोनों पर काम करना है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन की प्रभावी रणनीति बनाई जाए. होम आइसोलेशन वालों को जरूरी किट दी जाए और उनसे लगातार सम्पर्क रखा जाए. कोविड-19 केयर सेंटरों को मजबूत किया जाए. कंट्रोल रूम का प्रभावी संचालन हो. वहां प्रशिक्षित अधिकारी और कार्मिक तैनात किये जाएं.

पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीआईसीएसई ने 10वीं,12वीं की परीक्षा टाली

मुख्यमंत्री ने कहा कि मृत्यु दर को कम करने के लिये यह सुनिश्चित किया जाए कि संक्रमित व्यक्ति को समय पर इलाज मिले. कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बहुत जरूरी है. कंटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती रखी जाए.

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि पिछली बार फ्रंटलाइन वर्कर्स ने बहुत अच्छा काम किया था. इस बार भी उसी जज्बे के साथ संक्रमण को रोकना है. बॉर्डर पर सख्ती के साथ चेकिंग की जाए. आरटीपीसीआर टेस्ट को लेकर जो निर्देश दिए हैं उनका अनुपालन किया जाए.

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि वर्तमान में हमारे पास आईसीयू बेड, वैंटीलेटर और ऑक्सीजन स्पोर्ट बेड पर्याप्त मात्रा में हैं. इन सुविधाओं को और बढ़ाना है. पैनिक होने की जरूरत नहीं है. पूरी गंभीरता से काम करना है. किसी भी तरह की शिथिलता न रहे.

25 अप्रैल को एलटी परीक्षा स्थगित

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद 25 अप्रैल को प्रस्तावित सहायक अध्यापक (एलटी ) की भर्ती परीक्षा भी आखिरकार स्थगित कर दी गई. बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 25 अप्रैल को सहायक अध्यापक (एलटी) की भर्ती परीक्षा का आयोजित की गई थी.

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बढ़ते मामलों पर लापरवाही के लिए सख्ती दिखाने और सभी परीक्षाओं को स्थगित कर ऑनलाइन कक्षाएं करने से जुड़े निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने निर्देश दिये हैं कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराया जाए. जो लोग मास्क सही तरीके से नहीं पहन रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए.

पढ़ें- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 2402 नए मरीज, 17 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी परीक्षाओं को स्थगित किया जाए और कॉलेजों में केवल ऑनलाइन क्लासेज की अनुमति दी जाए. जागरूकता पर सबसे अधिक जोर दिया जाए. इसके साथ ही टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए और वैक्सीनेशन अभियान में भी तेजी लाई जाए. कोरोना के मात देने के लिए कड़ाई और दवाई दोनों पर काम करना है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन की प्रभावी रणनीति बनाई जाए. होम आइसोलेशन वालों को जरूरी किट दी जाए और उनसे लगातार सम्पर्क रखा जाए. कोविड-19 केयर सेंटरों को मजबूत किया जाए. कंट्रोल रूम का प्रभावी संचालन हो. वहां प्रशिक्षित अधिकारी और कार्मिक तैनात किये जाएं.

पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीआईसीएसई ने 10वीं,12वीं की परीक्षा टाली

मुख्यमंत्री ने कहा कि मृत्यु दर को कम करने के लिये यह सुनिश्चित किया जाए कि संक्रमित व्यक्ति को समय पर इलाज मिले. कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बहुत जरूरी है. कंटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती रखी जाए.

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि पिछली बार फ्रंटलाइन वर्कर्स ने बहुत अच्छा काम किया था. इस बार भी उसी जज्बे के साथ संक्रमण को रोकना है. बॉर्डर पर सख्ती के साथ चेकिंग की जाए. आरटीपीसीआर टेस्ट को लेकर जो निर्देश दिए हैं उनका अनुपालन किया जाए.

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि वर्तमान में हमारे पास आईसीयू बेड, वैंटीलेटर और ऑक्सीजन स्पोर्ट बेड पर्याप्त मात्रा में हैं. इन सुविधाओं को और बढ़ाना है. पैनिक होने की जरूरत नहीं है. पूरी गंभीरता से काम करना है. किसी भी तरह की शिथिलता न रहे.

25 अप्रैल को एलटी परीक्षा स्थगित

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद 25 अप्रैल को प्रस्तावित सहायक अध्यापक (एलटी ) की भर्ती परीक्षा भी आखिरकार स्थगित कर दी गई. बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 25 अप्रैल को सहायक अध्यापक (एलटी) की भर्ती परीक्षा का आयोजित की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.