ETV Bharat / state

तैयारियों को लेकर उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ली समीक्षा बैठक, कोरोना ने बढ़ाई चुनौतियां

कोरोना ने इस बार निर्वाचन आयोग के लिए चुनौतियां बढ़ा दी है. कोरोना की वजह से निर्वाचन आयोग को पहले से ज्यादा सर्तकर्ता बरतनी पड़ रही है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर सोमवार को उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

Uttarakhand CEO Sowjanya
उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 10:50 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election) 2022 की तारीख के ऐलान के बाद निर्वाचन आयोग तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. 21 जनवरी से अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. कोरोना की वजह से इस बार विधानसभा चुनाव कराना निर्वाचन आयोग के लिए चुनौती पूर्ण बना हुआ है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को शांति पूर्वक और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी और डीआईजी समेत सभी रिटर्निंग अधिकारी व सभी नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

समीक्षा बैठक में उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सभी अधिकारियों को बताया कि इस बार का चुनाव पहले चुनाव की अपेक्षा थोड़ा भिन्न है. कोरोना काल में शान्तिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराना अपने-आप में एक चुनौती है. इसके लिए सभी रिटर्निंग और नोडल अधिकारियों को बिना किसी विवाद में पड़े विशेष ध्यान रखते हुए अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करना है.

पढ़ें- कोरोना का खौफ: उत्तराखंड में 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी

उन्होंने कहा कि निर्वाचन के लिए गठिन विभिन्न निगरानी टीमों को सक्रिय रहकर निर्वाचन की सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखनी होगी. बैठक में सभी को भारत निर्वाचन आयोग और शासन की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए गए. गाइडलाइन का उल्लंघन होने सम्बन्धी शिकायतों के अनुसार कार्रवाही अमल में लाई जायेगी.

इसके साथ ही निर्वाचन को निष्पक्ष और शान्तिपूर्व सम्पन्न कराने व निर्वाचन गतिविधियों के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए एक सभी रिटर्निंग अधिकारी अपने स्तर से राजनेतिक दलों और उम्मीदवारों से वार्ता कर उनको गाइडलाइन के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी देंगे, ताकि आगे किसी प्रकार की समस्या न हो.

इसके अलाव अपने-अपने क्षेत्रों में मैदान, हॉल आदि स्थान का चयन कर डिटेल रखेगें. साथ ही राजनेतिक दलों को यह भी जानकारी होनी चाहिए कि उन्हें मास्क, सेनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग आदि की व्यवस्था अपने खर्चे पर करनी है.

पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिनभर की अपडेट जानिए एक क्लिक में...

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि पहले प्रत्याशी के चुनाव खर्च सीमा 30 लाख 80 हजार थी, जिसे बढ़ाकर 40 लाख कर दिया गया है. निर्वाचन प्रक्रिया से जुडे़ कार्मिकों की प्रशिक्षण आदि की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कार्य को समय रहते पूरा करें ताकि कार्यों को सुगमता से पूरा किया जा सके.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election) 2022 की तारीख के ऐलान के बाद निर्वाचन आयोग तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. 21 जनवरी से अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. कोरोना की वजह से इस बार विधानसभा चुनाव कराना निर्वाचन आयोग के लिए चुनौती पूर्ण बना हुआ है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को शांति पूर्वक और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी और डीआईजी समेत सभी रिटर्निंग अधिकारी व सभी नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

समीक्षा बैठक में उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सभी अधिकारियों को बताया कि इस बार का चुनाव पहले चुनाव की अपेक्षा थोड़ा भिन्न है. कोरोना काल में शान्तिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराना अपने-आप में एक चुनौती है. इसके लिए सभी रिटर्निंग और नोडल अधिकारियों को बिना किसी विवाद में पड़े विशेष ध्यान रखते हुए अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करना है.

पढ़ें- कोरोना का खौफ: उत्तराखंड में 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी

उन्होंने कहा कि निर्वाचन के लिए गठिन विभिन्न निगरानी टीमों को सक्रिय रहकर निर्वाचन की सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखनी होगी. बैठक में सभी को भारत निर्वाचन आयोग और शासन की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए गए. गाइडलाइन का उल्लंघन होने सम्बन्धी शिकायतों के अनुसार कार्रवाही अमल में लाई जायेगी.

इसके साथ ही निर्वाचन को निष्पक्ष और शान्तिपूर्व सम्पन्न कराने व निर्वाचन गतिविधियों के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए एक सभी रिटर्निंग अधिकारी अपने स्तर से राजनेतिक दलों और उम्मीदवारों से वार्ता कर उनको गाइडलाइन के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी देंगे, ताकि आगे किसी प्रकार की समस्या न हो.

इसके अलाव अपने-अपने क्षेत्रों में मैदान, हॉल आदि स्थान का चयन कर डिटेल रखेगें. साथ ही राजनेतिक दलों को यह भी जानकारी होनी चाहिए कि उन्हें मास्क, सेनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग आदि की व्यवस्था अपने खर्चे पर करनी है.

पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिनभर की अपडेट जानिए एक क्लिक में...

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि पहले प्रत्याशी के चुनाव खर्च सीमा 30 लाख 80 हजार थी, जिसे बढ़ाकर 40 लाख कर दिया गया है. निर्वाचन प्रक्रिया से जुडे़ कार्मिकों की प्रशिक्षण आदि की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कार्य को समय रहते पूरा करें ताकि कार्यों को सुगमता से पूरा किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.