ETV Bharat / state

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को रेखा आर्य ने बताया राजनीतिक आडंबर, बोलीं- उनका विजन ही स्पष्ट नहीं - बरेली कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य

उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (cabinet minister Rekha Arya) सोमवार को बरेली पहुंची. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को राजनीतिक आडंबर बताया.

Uttarakhand cabinet minister Rekha Arya
Uttarakhand cabinet minister Rekha Arya
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 8:19 PM IST

देहरादून/बरेलीः उत्तराखंड की बाल विकास मंत्री रेखा आर्य (Child Development Minister Rekha Arya) सोमवार को बरेली पहुंची. यहां उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को राजनीतिक आडंबर बताया. साथ ही अंकिता हत्याकांड (Ankita murder case) में एसआईटी के द्वारा जो भी शामिल हैं, उन सभी को जेल भेजने की बात कही. उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (cabinet minister Rekha Arya) की बरेली में ससुराल है.

रेखा के पति गिरधारी लाल साहू (Girdhari Lal Sahu) की तरफ से बनखंडी नाथ मंदिर (Bankhandi Nath Temple) में हर वर्ष रामलीला का आयोजन कराया जाता है. इसी आयोजन में शामिल होने के लिए उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य बरेली पहुंची. यहां फूलों की होली का आयोजन किया गया. रामलीला में चल रहे कार्यक्रम में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू ने फूलों की होली खेली.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को रेखा आर्य ने बताया राजनीतिक आडंबर
पढ़ें-
हरदा ने राजनीति से संन्यास लेने का बनाया मन!, बोले- 'उत्तराखंड कांग्रेस अभी नहीं बदलेगी'

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि 'हमें यह चिंतन करना चाहिए कि जो भारत जोड़ो की बात कर रहे हैं, भारत तो पहले से ही जुड़ा हुआ है, लेकिन जो अपनी पार्टी को नहीं जोड़ पा रहे हैं वह भारत जोड़ो की बात कर रहे हैं. मुझे लगता है कहीं न कहीं इनके विजन ही स्पष्ट नहीं हैं, जो अपनो को संजो के नहीं रख पाए, जो अपने परिवार को ही संजोकर ना रख पाए.' कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि 'यह सिर्फ एक राजनीतिक आडंबर है इस से ज्यादा कुछ नहीं.'

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि 'हमारी सरकार ने बड़ी गंभीरता के साथ हर वह कदम उठाया, जिससे कि अपराधी बच न पाए और 8-9 घंटे में ही अपराधियों को जेल के पीछे भेजने का काम सरकार ने किया है. इसके अतिरिक्त एसआईटी का गठन भी किया है और यह सुनिश्चित करने का कार्य किया कि एक भी व्यक्ति जो षड्यंत्र में शामिल है वह बच नहीं पाएगा.'
पढ़ें- चंपावत में घटोत्कच महोत्सव का आगाज, CM धामी ने कही ये बात

उन्होंने कहा कि 'पूरी जांच पड़ताल चल रही है और फास्ट ट्रैक कोर्ट के लिए भी मुख्यमंत्री ने न्यायालय से आग्रह किया है और सरकार की ओर से हर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं. बालिका को और परिवार को न्याय मिल सके उसके लिए हम बहुत हद तक कर चुके हैं. वहीं, जो लोग छुपे हुए हैं उनको भी जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम एसआईटी कर रही है.'

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के तबीयत खराब होने के सवाल पर उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि 'आज सपा जहां कहीं भी खड़ी है उसे मुलायम सिंह ने ही खड़ा किया है और हम उनके स्वास्थ्य कामना की दुआ करते हैं'

कांग्रेस नेता संजीव दीक्षित (Congress leader Sanjeev Dixit) के बीजेपी पर 2 लोगों के पार्टी के बयान पर रेखा आर्य ने कहा कि 'वह व्यक्ति क्या कह रहे हैं मैं यह मानती थी. भारतीय जनता पार्टी पूर्णता लोकतंत्र है और भारतीय जनता पार्टी कोई परिवार की पार्टी नहीं है और बाकी पार्टियां वहां परिवार का ही वर्चस्व चाहे सपा हो या बसपा हो, हमारी पार्टी पूर्णता लोकतंत्र है कोई भी अध्यक्ष बन सकता है कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है.'

देहरादून/बरेलीः उत्तराखंड की बाल विकास मंत्री रेखा आर्य (Child Development Minister Rekha Arya) सोमवार को बरेली पहुंची. यहां उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को राजनीतिक आडंबर बताया. साथ ही अंकिता हत्याकांड (Ankita murder case) में एसआईटी के द्वारा जो भी शामिल हैं, उन सभी को जेल भेजने की बात कही. उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (cabinet minister Rekha Arya) की बरेली में ससुराल है.

रेखा के पति गिरधारी लाल साहू (Girdhari Lal Sahu) की तरफ से बनखंडी नाथ मंदिर (Bankhandi Nath Temple) में हर वर्ष रामलीला का आयोजन कराया जाता है. इसी आयोजन में शामिल होने के लिए उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य बरेली पहुंची. यहां फूलों की होली का आयोजन किया गया. रामलीला में चल रहे कार्यक्रम में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू ने फूलों की होली खेली.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को रेखा आर्य ने बताया राजनीतिक आडंबर
पढ़ें- हरदा ने राजनीति से संन्यास लेने का बनाया मन!, बोले- 'उत्तराखंड कांग्रेस अभी नहीं बदलेगी'

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि 'हमें यह चिंतन करना चाहिए कि जो भारत जोड़ो की बात कर रहे हैं, भारत तो पहले से ही जुड़ा हुआ है, लेकिन जो अपनी पार्टी को नहीं जोड़ पा रहे हैं वह भारत जोड़ो की बात कर रहे हैं. मुझे लगता है कहीं न कहीं इनके विजन ही स्पष्ट नहीं हैं, जो अपनो को संजो के नहीं रख पाए, जो अपने परिवार को ही संजोकर ना रख पाए.' कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि 'यह सिर्फ एक राजनीतिक आडंबर है इस से ज्यादा कुछ नहीं.'

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि 'हमारी सरकार ने बड़ी गंभीरता के साथ हर वह कदम उठाया, जिससे कि अपराधी बच न पाए और 8-9 घंटे में ही अपराधियों को जेल के पीछे भेजने का काम सरकार ने किया है. इसके अतिरिक्त एसआईटी का गठन भी किया है और यह सुनिश्चित करने का कार्य किया कि एक भी व्यक्ति जो षड्यंत्र में शामिल है वह बच नहीं पाएगा.'
पढ़ें- चंपावत में घटोत्कच महोत्सव का आगाज, CM धामी ने कही ये बात

उन्होंने कहा कि 'पूरी जांच पड़ताल चल रही है और फास्ट ट्रैक कोर्ट के लिए भी मुख्यमंत्री ने न्यायालय से आग्रह किया है और सरकार की ओर से हर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं. बालिका को और परिवार को न्याय मिल सके उसके लिए हम बहुत हद तक कर चुके हैं. वहीं, जो लोग छुपे हुए हैं उनको भी जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम एसआईटी कर रही है.'

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के तबीयत खराब होने के सवाल पर उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि 'आज सपा जहां कहीं भी खड़ी है उसे मुलायम सिंह ने ही खड़ा किया है और हम उनके स्वास्थ्य कामना की दुआ करते हैं'

कांग्रेस नेता संजीव दीक्षित (Congress leader Sanjeev Dixit) के बीजेपी पर 2 लोगों के पार्टी के बयान पर रेखा आर्य ने कहा कि 'वह व्यक्ति क्या कह रहे हैं मैं यह मानती थी. भारतीय जनता पार्टी पूर्णता लोकतंत्र है और भारतीय जनता पार्टी कोई परिवार की पार्टी नहीं है और बाकी पार्टियां वहां परिवार का ही वर्चस्व चाहे सपा हो या बसपा हो, हमारी पार्टी पूर्णता लोकतंत्र है कोई भी अध्यक्ष बन सकता है कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.