ETV Bharat / state

उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक (Uttarakhand cabinet meeting) में ऊर्चा, परिवहन निगम और शिक्षा विभाग से जुड़े कई प्रस्तावों पर चर्चा होने के साथ मुहर लगी सकती है.

Uttarakhand cabinet meeting
Uttarakhand cabinet meeting
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 12:30 AM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में सचिवालय में सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल की बैठक (Uttarakhand cabinet meeting) होगी. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. बैठक में परिवहन निगम के कर्मचारियों की समस्याओं और निगम को घाटे से उबारने के लिए तैयार किए गए प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है.

इसके साथ ही ऊर्जा विभाग के कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दे चुके हैं. लिहाजा उनकी मांगों को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है. इसके अतिरिक्त सिडकुल में जमीनों के सर्किल रेट को घटाने का प्रस्ताव भी कैबिनेट के सम्मुख रखा जा सकता है. क्योंकि सर्किल रेट मंहगा होने की वजह से तमाम इंडस्ट्री उत्तराखंड की ओर कदम नहीं बढ़ा पा रही है. ऐसे में सर्किट रेट को घटाने पर विचार किया जा रहा है, जिसका प्रस्ताव लगभग तैयार हो चुका है.

पढ़ें- हेल्थ सेक्टर को CM धामी ने दिया 205 करोड़ का पैकेज, आंगनबाड़ी-आशा वर्करों को प्रोत्साहन राशि

इसके साथ ही प्रदेशवासियों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने का भी प्रस्ताव कैबिनेट के सम्मुख रखा जा सकता है. यही नहीं संभावित कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए जुलाई अंत तक सभी व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. इस संबंध में भी कैबिनेट बैठक में चर्चा की जा सकती है. इन सबके अतिरिक्त शिक्षा विभाग समेत तमाम अन्य विभागों से जुड़े मसलों के प्रस्ताव पर भी चर्चा होने के आसार है.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में सचिवालय में सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल की बैठक (Uttarakhand cabinet meeting) होगी. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. बैठक में परिवहन निगम के कर्मचारियों की समस्याओं और निगम को घाटे से उबारने के लिए तैयार किए गए प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है.

इसके साथ ही ऊर्जा विभाग के कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दे चुके हैं. लिहाजा उनकी मांगों को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है. इसके अतिरिक्त सिडकुल में जमीनों के सर्किल रेट को घटाने का प्रस्ताव भी कैबिनेट के सम्मुख रखा जा सकता है. क्योंकि सर्किल रेट मंहगा होने की वजह से तमाम इंडस्ट्री उत्तराखंड की ओर कदम नहीं बढ़ा पा रही है. ऐसे में सर्किट रेट को घटाने पर विचार किया जा रहा है, जिसका प्रस्ताव लगभग तैयार हो चुका है.

पढ़ें- हेल्थ सेक्टर को CM धामी ने दिया 205 करोड़ का पैकेज, आंगनबाड़ी-आशा वर्करों को प्रोत्साहन राशि

इसके साथ ही प्रदेशवासियों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने का भी प्रस्ताव कैबिनेट के सम्मुख रखा जा सकता है. यही नहीं संभावित कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए जुलाई अंत तक सभी व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. इस संबंध में भी कैबिनेट बैठक में चर्चा की जा सकती है. इन सबके अतिरिक्त शिक्षा विभाग समेत तमाम अन्य विभागों से जुड़े मसलों के प्रस्ताव पर भी चर्चा होने के आसार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.