ETV Bharat / state

CM धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक कल, UCC पर चर्चा समेत इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर - धामी कैबिनेट की बैठक

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) का मसौदा यानी ड्राफ्ट तैयार हो चुका है. जिस पर अब कैबिनेट में मुहर लगनी बाकी है. कल यानी शुक्रवार को धामी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. ऐसे में बैठक में समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा मानसिक स्वास्थ्य देखरेख अधिनियम समेत कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

CM Pushkar Singh Dhami
सीएम पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 7:57 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 8:24 PM IST

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कल यानी 7 जुलाई को मंत्रिमंडल की बैठक होनी है. सचिवालय में सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. जुलाई महीने की यह पहली मंत्रिमंडल बैठक बुलाई गई है. जिसमें तमाम महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने के साथ ही समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट पर भी चर्चा किया जा सकता है.

दरअसल, सीएम पुष्कर धामी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि विधिक विभाग से इस ड्राफ्ट का आकलन कराया जाएगा. बता दें कि यूसीसी यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए गठित विशेषज्ञ समिति ने फाइनल मसौदा तैयार कर लिया है. जिसे जल्द ही सरकार को सौंप देगी. ऐसे में शुक्रवार को सीएम धामी की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में ड्राफ्ट के विधिक आकलन के संबंध में भी चर्चा किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार, लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड

इसके अलावा कैबिनेट बैठक में उद्यान और कृषि विभाग के लिए एक महानिदेशक की नियुक्ति के लिए पद सृजित करने का प्रस्ताव, उत्तराखंड ड्रोन पॉलिसी का प्रस्ताव, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट पॉलिसी में संशोधन का प्रस्ताव आ सकता है. साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास से संबंधित महालक्ष्मी किट योजना के विस्तार संबंधित प्रस्ताव, राशन कार्ड धारकों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर चीनी-नमक देने का प्रस्ताव मुहर लगने की संभावना है.

वहीं, राजकीय अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में पंजीकरण शुल्क को बराबर करने का प्रस्ताव, विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए अलग कैडर बनाने का प्रस्ताव, कैथ लैब स्थापित करने का प्रस्ताव, स्क्रैप पॉलिसी के बाद अब कंडम वाहनों को बिक्री के लिए नीति का प्रस्ताव, मानसिक स्वास्थ्य देखरेख अधिनियम का प्रस्ताव के साथ ही लावारिश डेड बॉडी पर मेडिकल छात्र प्रेक्टिकल कर सके इससे संबंधित नियमावली के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः कैबिनेट बैठक में रखी जाएगी मेंटल हेल्थ पॉलिसी, केंद्र सरकार से मिल चुकी है हरी झंडी

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कल यानी 7 जुलाई को मंत्रिमंडल की बैठक होनी है. सचिवालय में सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. जुलाई महीने की यह पहली मंत्रिमंडल बैठक बुलाई गई है. जिसमें तमाम महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने के साथ ही समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट पर भी चर्चा किया जा सकता है.

दरअसल, सीएम पुष्कर धामी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि विधिक विभाग से इस ड्राफ्ट का आकलन कराया जाएगा. बता दें कि यूसीसी यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए गठित विशेषज्ञ समिति ने फाइनल मसौदा तैयार कर लिया है. जिसे जल्द ही सरकार को सौंप देगी. ऐसे में शुक्रवार को सीएम धामी की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में ड्राफ्ट के विधिक आकलन के संबंध में भी चर्चा किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार, लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड

इसके अलावा कैबिनेट बैठक में उद्यान और कृषि विभाग के लिए एक महानिदेशक की नियुक्ति के लिए पद सृजित करने का प्रस्ताव, उत्तराखंड ड्रोन पॉलिसी का प्रस्ताव, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट पॉलिसी में संशोधन का प्रस्ताव आ सकता है. साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास से संबंधित महालक्ष्मी किट योजना के विस्तार संबंधित प्रस्ताव, राशन कार्ड धारकों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर चीनी-नमक देने का प्रस्ताव मुहर लगने की संभावना है.

वहीं, राजकीय अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में पंजीकरण शुल्क को बराबर करने का प्रस्ताव, विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए अलग कैडर बनाने का प्रस्ताव, कैथ लैब स्थापित करने का प्रस्ताव, स्क्रैप पॉलिसी के बाद अब कंडम वाहनों को बिक्री के लिए नीति का प्रस्ताव, मानसिक स्वास्थ्य देखरेख अधिनियम का प्रस्ताव के साथ ही लावारिश डेड बॉडी पर मेडिकल छात्र प्रेक्टिकल कर सके इससे संबंधित नियमावली के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः कैबिनेट बैठक में रखी जाएगी मेंटल हेल्थ पॉलिसी, केंद्र सरकार से मिल चुकी है हरी झंडी

Last Updated : Jul 6, 2023, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.