देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. जिसमें से मुख्य रूप से 15 अक्टूबर से राज्य में स्कूलों को खोले जाने पर विचार किया जा सकता है. वहीं, कुछ देर बाद बैठक खत्म होगी. जिसके बाद शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक प्रेस ब्रीफिंग करेंगे.
इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में प्रदेश के खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के बनाई गई, नई खेल नीति 2020 का प्रस्ताव को कैबिनेट के सम्मुख रखा जाएगा. जिस पर मंत्रिमंडल अपनी मुहर लगा सकता है.
ये भी पढ़ें: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती घोटाला: बोले सीएम रावत, किसी भी छात्र के साथ नहीं होगा अन्याय
वहीं, इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में कृषि विभाग, शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यटन, कुछ विभागों के एकीकरण का मामला और राजस्व से संबंधित मसलों पर भी चर्चा हो सकती है. इनके साथ ही कोविड के व्यवस्थाओं और कोविड से लगातार हो रही मौतों पर चर्चा किया जा सकता है. हालांकि, कैबिनेट बैठक में तमाम प्रस्तावों में से मुख्य रूप से 15 अक्टूबर से स्कूलों को खोले जाने का मसला है.