देहरादून: शुक्रवार यानी आज सचिवालय में कैबिनेट की बैठक बुलाई जाएगी. बैठक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे शुरू होगी. इस दौरान प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा विभिन्न मामलों को लेकर कैबिनेट में विचार किया जाएगा.
कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और उनका मंत्री मंडल आज एक दर्जन से ज्यादा मामलों पर विचार करने जा रहा है. बैठक में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से जुड़े मामलों के साथ ही कोविड-19 से जुड़े विषय आने की उम्मीद है. इसके अलावा प्राधिकरण से जुड़े विषयों पर भी कुछ संशोधन होने की उम्मीद लगाई जा रही है.
पढे़ं- 30 अप्रैल तक जारी रहेगा महाकुंभ, कोरोना से बेपरवाह CM तीरथ का ट्वीट तो यही कहता है
खास बात यह है कि कैबिनेट की बैठक में गृह विभाग के भी कुछ विषय आने की चर्चाएं हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मियों के प्रमोशन से लेकर उनके ग्रेड-पे को लेकर भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा हो सकती है. बता दें कि पुलिसकर्मियों को कैबिनेट का लंबे समय से इंतजार था और प्रमोशन से लेकर ग्रेड-पे के मामले पर पुलिसकर्मी सरकार पर टकटकी लगाए बैठे हैं.