देहरादून: आज शाम उत्तराखंड कैबिनेट बैठक होनी है. बैठक सचिवालय के वीर चंद्र भवन सभागार में आयोजित की जाएगी.
बैठक में शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी देंगे, तो वहीं इसके अलावा इस बैठक में उम्मीद लगाई जा रही है कि गैरसैंण में होने जा रहे विधानसभा सत्र से पहले कुछ महत्वपूर्ण फैसलों पर सरकार मुहर लगा सकती है.
पढ़ें: टिहरी झील महोत्सव का शानदार आगाज, CM ने जिले को दी अनेकों सौगातें
बैठक में कुछ विभागों की सेवा नियमावली पदोन्नति के अलावा बजट को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते है. सूत्रों की माने तो खनन से जुड़े विषय और स्वास्थ्य संबंधित कुछ विषय भी कैबिनेट बैठक में आ सकते हैं.