देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है, जिस पर सभी लोगों की निगाहें टिकीं हैं. उम्मीद है कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक में सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है. क्योंकि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक हैं.
देहरादून सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक चल रही है. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बैठक में प्रदेश के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. वहीं चुनावी वर्ष को देखते हुए सरकार द्वारा कई लोकलुभावने फैसले भी लिए जा सकते हैं.
पढ़ें-स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बदलने लगी परेड ग्राउंड की तस्वीर, जल्द पूरा होगा कार्य
कैबिनेट बैठक से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार प्रदेश के विकास से जुड़ी हुई कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकती है. क्योंकि अब उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में यही माना जा रहा है कि सरकार कैबिनेट में कुछ लोकलुभावने फैसले ले सकती है.
पढ़ें-16-17 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ये रहा कार्यक्रम
बैठक पर उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड) कर्मियों की निगाहें टिकीं हैं. उपनल कर्मियों को उम्मीद है कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक में सरकार उनके हित में कोई बड़ा फैसला ले सकती है, जिसकी वे काफी समय से मांग कर रहे हैं.