देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हो गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, सतपाल महाराज,हरक सिंह रावत,सुबोध उनियाल ने भाग लिया.
उत्तराखंड सचिवालय में हो रही इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य के हालातों के साथ ही कोविड-19 पर विस्तार से चर्चा हुई. इसके अलावा आने वाले दिनों में राज्य की परिस्थितियों पर भी बैठक में चर्चा हुई.
पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र बोले- क्वारंटाइन सेंटर को न समझें होटल, असुविधा होना लाजमी
मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में कोरोना वायरस से लड़ने की रणनीति के अलावा लॉकडाउन 4 के अगले चरण के बारे में भी मंथन हुआ.