देहरादून: राजधानी दून में आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सचिवालय में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में 8 में से 7 प्रस्ताव पर मुहर लगी है. वहीं, बैठक से पहले दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत के लिए मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों ने 2 मिनट का मौन रखा.
बता दें कि सचिवालय में 11:00 बजे से कैबिनेट बैठक शुरू हुई जो करीब डेढ़ घंटा चली. इस बैठक में प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा मामलों पर चर्चा की गई.
कैबिनेट में लिये गए फैसले-
- दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत के नाम पर जॉलीग्रांट से भुइया तक बनी डबल लेन रोड का नाम रखने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की.
- विधानसभा सत्र को कैबिनेट से मंजूरी.
- 24 जून को होंगे सत्र में सरकारी कार्य.
- 25 जून को विधाई कार्य.
- आबकारी नीति में किया गया परिवर्तन.
- बंद पड़ी 234 शराब की दुकानों के राजस्व में की गई कमी.
- अब 9 माह के लिए 35% फीसदी कम राजस्व पर निकलेगी लॉटरी
- भारतीय सेना और अर्धसैनिक बल के शहीदों के परिजनों को नौकरी आदेश में आंशिक संशोधन.
- भारत सरकार के अधीन आदेश में अब राज्य सरकार ने कोस्ट गार्ड को भी जोड़ा.
- लोक सेवा आयोग की परिधि में समूह ग की भर्ती में धारा 4(2) में संशोधन.
- अब आरक्षण में पत्नी को भी मिलेगा लाभ पहले बच्चों को मिलती थी सुविधा
- उत्तराखंड प्रिंट मीडिया नियमावली में संशोधन.
- विज्ञापन समिति में अब 8 प्रिंट मीडिया के सदस्यों के साथ चार सदस्य मुख्यमंत्री करेंगे नामित.
- मुख्यमंत्री के द्वारा नामित सदस्यों का दो साल होगा कार्यकाल.
- पहले आठों पद पत्रकार संगठनों से होते थे चयनित.
- शासकीय और अशासकीय महाविद्यालय में छठे वेतनमान के एरियर का मामला.
- छठे वेतनमान के एरियर के 65 करोड़ बकाया को केंद्र सरकार से लेने को मंजूरी.
गौर हो कि उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक से पहले दिवंगत मंत्री प्रकाश पंत की आत्मा की शांति के लिये मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों ने 2 मिनट का मौन रखा और पंत जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित पूरी कैबिनेट ने स्वर्गीय पंत का भावपूर्ण स्मरण किया.