ETV Bharat / state

10 दिनों का बजट सत्र 6 दिनों में निपटा, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह - Uttarakhand budget session postponed indefinitely in Bhararisain

उत्तराखंड बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

uttarakhand-budget-session-postponed-indefinitely-in-bhararisain
10 दिनों का बजट सत्र 6 दिनों में निपटा
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 6:45 PM IST

देहरादून: भराड़ीसैंण में चल रहे बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह बजट सत्र एक मार्च से 10 मार्च तक चलाने पर सहमति बनी थी. बावजूद इसके इससे पहले ही इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. सरकार ने 10 दिनों के बजट सत्र को महज 6 दिनों में सिमटा दिया. जिसके बाद बजट सत्र को समय से पहले ही खत्म करने पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

बता दें कि 2 फरवरी को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान बजट सत्र को लेकर चर्चा की गई थी. जिसमें तय किया गया था कि आगामी वित्तीय वर्ष के लिए होने वाला बजट सत्र, गैरसैंण मैं कराया जाएगा. यह 1 मार्च से लेकर 10 मार्च तक संचालित होगा. यही नहीं उस दौरान राज्य सरकार ने यह भी दावा किया था कि इस बार बजट सत्र को लंबा चलाया जाएगा.

uttarakhand-budget-session-postponed-indefinitely-in-bhararisain
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

पढ़ें- ससुरालियों के अत्याचार की इंतेहा, देवर ने किया दुष्कर्म, पति समेत चार पर FIR

चुनावी साल और सरकार का आखिरी बजट होने के कारण जनता और विपक्ष दोनों को उम्मीद थी कि इस बार भराड़ीसैंण में होने वाला सत्र 10 मार्च तक यही से संचालित किया जाएगा. विपक्ष ने तो बजट सत्र के बचे हुए दिनों में सरकार को घेरने की तैयारी भी की थी. मगर आज सरकार ने सत्र को अनिश्चितकाल से लिए स्थगित कर विपक्ष की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

uttarakhand-budget-session-postponed-indefinitely-in-bhararisain
पक्ष-विपक्ष एक साथ.

पढ़ें- त्रिवेंद्र सरकार ने पेश किया 57 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट, देखिए विभागवार ब्योरा

कहा जा रहा है कि प्रदेश में शनिवार सुबह से हो रही सियासी हलचलों के बीच सरकार ने बजट सत्र को जल्दी स्थगित करने का फैसला लिया है. इसी क्रम में शनिवार को भी बजट सत्र चलाया गया, जबकि, शनिवार और रविवार को सदन की कार्यवाही नहीं होती है. इस बाबत बकायदा आदेश भी जारी किए गए थे. ऐसे में शनिवार को चली सदन की कार्यवाही इस बात पर जोर दे रही है कि राज्य सरकार को पहले ही आभास हो गया था की छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रुप में देहरादून भेजा जाएगा, जिसके कारण यह फैसला लिया गया है.

देहरादून: भराड़ीसैंण में चल रहे बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह बजट सत्र एक मार्च से 10 मार्च तक चलाने पर सहमति बनी थी. बावजूद इसके इससे पहले ही इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. सरकार ने 10 दिनों के बजट सत्र को महज 6 दिनों में सिमटा दिया. जिसके बाद बजट सत्र को समय से पहले ही खत्म करने पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

बता दें कि 2 फरवरी को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान बजट सत्र को लेकर चर्चा की गई थी. जिसमें तय किया गया था कि आगामी वित्तीय वर्ष के लिए होने वाला बजट सत्र, गैरसैंण मैं कराया जाएगा. यह 1 मार्च से लेकर 10 मार्च तक संचालित होगा. यही नहीं उस दौरान राज्य सरकार ने यह भी दावा किया था कि इस बार बजट सत्र को लंबा चलाया जाएगा.

uttarakhand-budget-session-postponed-indefinitely-in-bhararisain
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

पढ़ें- ससुरालियों के अत्याचार की इंतेहा, देवर ने किया दुष्कर्म, पति समेत चार पर FIR

चुनावी साल और सरकार का आखिरी बजट होने के कारण जनता और विपक्ष दोनों को उम्मीद थी कि इस बार भराड़ीसैंण में होने वाला सत्र 10 मार्च तक यही से संचालित किया जाएगा. विपक्ष ने तो बजट सत्र के बचे हुए दिनों में सरकार को घेरने की तैयारी भी की थी. मगर आज सरकार ने सत्र को अनिश्चितकाल से लिए स्थगित कर विपक्ष की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

uttarakhand-budget-session-postponed-indefinitely-in-bhararisain
पक्ष-विपक्ष एक साथ.

पढ़ें- त्रिवेंद्र सरकार ने पेश किया 57 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट, देखिए विभागवार ब्योरा

कहा जा रहा है कि प्रदेश में शनिवार सुबह से हो रही सियासी हलचलों के बीच सरकार ने बजट सत्र को जल्दी स्थगित करने का फैसला लिया है. इसी क्रम में शनिवार को भी बजट सत्र चलाया गया, जबकि, शनिवार और रविवार को सदन की कार्यवाही नहीं होती है. इस बाबत बकायदा आदेश भी जारी किए गए थे. ऐसे में शनिवार को चली सदन की कार्यवाही इस बात पर जोर दे रही है कि राज्य सरकार को पहले ही आभास हो गया था की छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रुप में देहरादून भेजा जाएगा, जिसके कारण यह फैसला लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.