ETV Bharat / state

Uttarakhand Budget Session 2023: गैरसैंण में 13 से 24 मार्च तक होगा बजट सत्र, ये है सरकार का प्लान - dehradun latest news

उत्तराखंड की शीतकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा सत्र को लेकर विपक्ष अक्सर सरकार को उलाहना देता रहता है. धामी सरकार ने गैरसैंण में बजट सत्र की घोषणा करके विपक्ष को जवाब दे दिया है. अब गैरसैंण में 13 मार्च से बजट सत्र की धूम रहेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 2:26 PM IST

देहरादून: साल 2023 का बजट सत्र गैरसैंण में होगा. धामी सरकार ने आखिरकार ये निर्णय ले लिया है. इसके लिए ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. गैरसैंण में बजट सत्र की तारीख 13 मार्च से 24 मार्च तक रखी गई है. हालांकि, लगातार अलग-अलग मुद्दों पर घिर रही सरकार के लिए ये बजट सत्र आसान नहीं रहने वाला है. कांग्रेस भी सरकार के घेराबंदी के लिए जमीन तैयार करने में जुटी है.

13 मार्च से गैरसैंण में शुरू होगा बजट सत्र: ऐसा माना जा रहा है कि धामी सरकार इस बजट सत्र को अब तक का सबसे लंबा बजट सत्र बना सकती है. इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी यह बात स्वीकारी थी कि उत्तराखंड में होने वाला बजट सत्र इस बार होली के बाद प्रारंभ किया जाएगा. इस बात पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भी सहमति जता दी थी.:

सरकार ने बजट के लिए मांगे सुझाव: वहीं, सरकार ने इस सत्र को लेकर सभी वर्गों से बजट को लेकर सुझाव मांगे थे. हालांकि, यह सुझाव मांगने का सिलसिला पूर्व की सरकारों में भी रहा है. इसमें सरकार व्यापारियों, सीनियर सिटीजन, उद्यमियों महिलाओं, छात्रों, युवाओं से व्हाट्सएप नंबर और ईमेल के जरिए सुझाव मांग रही है. अब तक सरकार को लाखों सुझाव प्राप्त भी हुए हैं. इसके साथ ही बजट सत्र से पहले सरकार के मंत्री और खुद मुख्यमंत्री भी संवाद कार्यक्रमों के जरिए बजट की रूपरेखा पर बातचीत करेंगे.

हंगामेदार रह सकता है बजट सत्र: गौर हो कि जब से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सत्ता संभाली है तब से 3 सत्र केवल देहरादून में ही आयोजित हुए हैं. विपक्ष लगातार इस बात को लेकर सरकार पर सवाल भी खड़े करता रहा है. हालांकि, देखना होगा कि धामी 2.0 सरकार का यह पहला गैरसैंण सत्र किस तरह आयोजित कर पाती है, क्योंकि इस बार विपक्ष के पास काफी ऐसे मुद्दे हैं जिस पर विपक्ष जबरदस्त हंगामा करने के मूड में है.

पढ़ें-Joshimath Crisis: आगामी कैबिनेट में आएगी नई विस्थापन नीति, आपदा पीड़ितों को मिलेंगे कई सवालों के जवाब

देहरादून: साल 2023 का बजट सत्र गैरसैंण में होगा. धामी सरकार ने आखिरकार ये निर्णय ले लिया है. इसके लिए ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. गैरसैंण में बजट सत्र की तारीख 13 मार्च से 24 मार्च तक रखी गई है. हालांकि, लगातार अलग-अलग मुद्दों पर घिर रही सरकार के लिए ये बजट सत्र आसान नहीं रहने वाला है. कांग्रेस भी सरकार के घेराबंदी के लिए जमीन तैयार करने में जुटी है.

13 मार्च से गैरसैंण में शुरू होगा बजट सत्र: ऐसा माना जा रहा है कि धामी सरकार इस बजट सत्र को अब तक का सबसे लंबा बजट सत्र बना सकती है. इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी यह बात स्वीकारी थी कि उत्तराखंड में होने वाला बजट सत्र इस बार होली के बाद प्रारंभ किया जाएगा. इस बात पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भी सहमति जता दी थी.:

सरकार ने बजट के लिए मांगे सुझाव: वहीं, सरकार ने इस सत्र को लेकर सभी वर्गों से बजट को लेकर सुझाव मांगे थे. हालांकि, यह सुझाव मांगने का सिलसिला पूर्व की सरकारों में भी रहा है. इसमें सरकार व्यापारियों, सीनियर सिटीजन, उद्यमियों महिलाओं, छात्रों, युवाओं से व्हाट्सएप नंबर और ईमेल के जरिए सुझाव मांग रही है. अब तक सरकार को लाखों सुझाव प्राप्त भी हुए हैं. इसके साथ ही बजट सत्र से पहले सरकार के मंत्री और खुद मुख्यमंत्री भी संवाद कार्यक्रमों के जरिए बजट की रूपरेखा पर बातचीत करेंगे.

हंगामेदार रह सकता है बजट सत्र: गौर हो कि जब से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सत्ता संभाली है तब से 3 सत्र केवल देहरादून में ही आयोजित हुए हैं. विपक्ष लगातार इस बात को लेकर सरकार पर सवाल भी खड़े करता रहा है. हालांकि, देखना होगा कि धामी 2.0 सरकार का यह पहला गैरसैंण सत्र किस तरह आयोजित कर पाती है, क्योंकि इस बार विपक्ष के पास काफी ऐसे मुद्दे हैं जिस पर विपक्ष जबरदस्त हंगामा करने के मूड में है.

पढ़ें-Joshimath Crisis: आगामी कैबिनेट में आएगी नई विस्थापन नीति, आपदा पीड़ितों को मिलेंगे कई सवालों के जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.