ETV Bharat / state

निवेदिता कार्की ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीता गोल्ड - राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में निवदिता कार्की ने जीता स्वर्ण पदक

चौथी युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में उत्तराखंड की निवेदिता कार्की ने स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी विश्व युवा चैंपियन गीतिका को हराया.

nivedita karki
निवेदिता कार्की
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 10:32 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड की निवेदिता कार्की ने चौथी युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. निवेदिता ने सोनीपत के दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित इस चैंपियनशिप में हरियाणा की मुक्केबाज गीतिका को 3-2 से हराया है. बीते साल स्वीडन में गोल्डन गर्ल बॉक्स कप में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने के बाद निवेदिता ने काफी सुर्खियां बटोरा था.

युवा चैंपियनशिप के चौथे संस्करण में हरियाणा और सर्विसेज खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) का वर्चस्व देखा गया. हरियाणा की महिलाओं में अपनी टीम चैंपियनशिप खिताब को बरकरार रखने में सफलता हासिल की. जबकि, एसएससीबी ने पुरुषों की श्रेणी का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

राष्ट्रीय यूथ पुरुष व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने दूसरा स्थान हासिल किया है. राज्य के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड, चार सिल्वर व तीन कांस्य पदक जीते हैं. इससे पूरे राज्य में खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा क्रिकेट में बिखेर रहीं जलवा, कहा- देवभूमि में प्रतिभा की कमी नहीं

हरियाणा ने महिला वर्ग में 7 स्वर्ण और 5 रजत समेत 12 पदकों के साथ अपने सफल अभियान का समापन किया. जबकि, एसएससीबी ने पुरुषों की स्पर्धा में 10 पदक (7 स्वर्ण और 3 रजत) के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.

पहले मुकाबले में गीतिका की हार के बाद, तमन्ना ने पिछले साल के चैंपियन हरियाणा को महिला वर्ग में अपना पहला स्वर्ण दिलाया. टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहीं तमन्ना ने 50 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में राजस्थान की अंजलि चौधरी को एकतरफा अंदाज में 5-0 से मात दी.

ये भी पढ़ेंः टोक्यो ओलंपिक: नीदरलैंड्स को हराकर विजयी आगाज चाहेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

नेहा (54 किग्रा), प्रीति (57 किग्रा), प्रीति दहिया (60 किग्रा), लशु यादव (70 किग्रा), खुशी (63 किग्रा) और दीपिका (+81) महिला वर्ग में हरियाणा की अन्य स्वर्ण पदक विजेता रहीं. हरियाणा के पुरुष मुक्केबाजों ने भी इस टूर्नामेंट में प्रभावित किया और कुल नौ पदक, जिनमें 4 स्वर्ण और 5 रजत के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

2021 विश्व युवा चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता विश्वामित्र चोंगथम ने पुरुषों की स्पर्धा में एसएससीबी के लिए शानदार सफर का नेतृत्व किया. लगातार अच्छा खेल रहे चोंगथम ने 51 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए हिमाचल प्रदेश के अभिनव कटोच को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हरा दिया.

ये भी पढ़ेंः टोक्यो ओलंपिक: तीरंदाजी मिक्सड टीम इवेंट में दीपिका के जोड़ीदार होंगे जाधव

वहीं, विश्वनाथ सुरेश (48 किग्रा), विक्टर सिंह शैकोम (54 किग्रा), विजय सिंह (57 किग्रा), रविचंद्र सिंह (60 किग्रा), जयदीप रावत (71 किग्रा) और दीपक (75 किग्रा) एसएससीबी के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले अन्य खिलाड़ी रहे.

इस युवा चैंपियनशिप में देश भर से 479 मुक्केबाजों ने भाग लिया. इसके बाद जूनियर बॉयज नेशनल चैंपियनशिप का तीसरा संस्करण और जूनियर गर्ल्स नेशनल चैंपियनशिप का चौथा संस्करण आयोजित किया जाएगा. जो 26 से 31 जुलाई तक निर्धारित है.

ये भी पढ़ेंः टोक्यो ओलंपिक के उद्धाटन समारोह में मनप्रीत और मैरीकॉम ने की भारतीय दल की अगुवाई

यूथ और जूनियर नेशनल चैंपियनशिप मुक्केबाजों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का एक अच्छा अवसर मिला. इसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुक्केबाजों को 2021 एएसबीसी (ASBC) यूथ एंड जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए चुना जाएगा. जो 17-31 अगस्त तक दुबई में होने वाली है.

देहरादूनः उत्तराखंड की निवेदिता कार्की ने चौथी युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. निवेदिता ने सोनीपत के दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित इस चैंपियनशिप में हरियाणा की मुक्केबाज गीतिका को 3-2 से हराया है. बीते साल स्वीडन में गोल्डन गर्ल बॉक्स कप में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने के बाद निवेदिता ने काफी सुर्खियां बटोरा था.

युवा चैंपियनशिप के चौथे संस्करण में हरियाणा और सर्विसेज खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) का वर्चस्व देखा गया. हरियाणा की महिलाओं में अपनी टीम चैंपियनशिप खिताब को बरकरार रखने में सफलता हासिल की. जबकि, एसएससीबी ने पुरुषों की श्रेणी का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

राष्ट्रीय यूथ पुरुष व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने दूसरा स्थान हासिल किया है. राज्य के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड, चार सिल्वर व तीन कांस्य पदक जीते हैं. इससे पूरे राज्य में खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा क्रिकेट में बिखेर रहीं जलवा, कहा- देवभूमि में प्रतिभा की कमी नहीं

हरियाणा ने महिला वर्ग में 7 स्वर्ण और 5 रजत समेत 12 पदकों के साथ अपने सफल अभियान का समापन किया. जबकि, एसएससीबी ने पुरुषों की स्पर्धा में 10 पदक (7 स्वर्ण और 3 रजत) के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.

पहले मुकाबले में गीतिका की हार के बाद, तमन्ना ने पिछले साल के चैंपियन हरियाणा को महिला वर्ग में अपना पहला स्वर्ण दिलाया. टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहीं तमन्ना ने 50 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में राजस्थान की अंजलि चौधरी को एकतरफा अंदाज में 5-0 से मात दी.

ये भी पढ़ेंः टोक्यो ओलंपिक: नीदरलैंड्स को हराकर विजयी आगाज चाहेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

नेहा (54 किग्रा), प्रीति (57 किग्रा), प्रीति दहिया (60 किग्रा), लशु यादव (70 किग्रा), खुशी (63 किग्रा) और दीपिका (+81) महिला वर्ग में हरियाणा की अन्य स्वर्ण पदक विजेता रहीं. हरियाणा के पुरुष मुक्केबाजों ने भी इस टूर्नामेंट में प्रभावित किया और कुल नौ पदक, जिनमें 4 स्वर्ण और 5 रजत के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

2021 विश्व युवा चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता विश्वामित्र चोंगथम ने पुरुषों की स्पर्धा में एसएससीबी के लिए शानदार सफर का नेतृत्व किया. लगातार अच्छा खेल रहे चोंगथम ने 51 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए हिमाचल प्रदेश के अभिनव कटोच को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हरा दिया.

ये भी पढ़ेंः टोक्यो ओलंपिक: तीरंदाजी मिक्सड टीम इवेंट में दीपिका के जोड़ीदार होंगे जाधव

वहीं, विश्वनाथ सुरेश (48 किग्रा), विक्टर सिंह शैकोम (54 किग्रा), विजय सिंह (57 किग्रा), रविचंद्र सिंह (60 किग्रा), जयदीप रावत (71 किग्रा) और दीपक (75 किग्रा) एसएससीबी के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले अन्य खिलाड़ी रहे.

इस युवा चैंपियनशिप में देश भर से 479 मुक्केबाजों ने भाग लिया. इसके बाद जूनियर बॉयज नेशनल चैंपियनशिप का तीसरा संस्करण और जूनियर गर्ल्स नेशनल चैंपियनशिप का चौथा संस्करण आयोजित किया जाएगा. जो 26 से 31 जुलाई तक निर्धारित है.

ये भी पढ़ेंः टोक्यो ओलंपिक के उद्धाटन समारोह में मनप्रीत और मैरीकॉम ने की भारतीय दल की अगुवाई

यूथ और जूनियर नेशनल चैंपियनशिप मुक्केबाजों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का एक अच्छा अवसर मिला. इसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुक्केबाजों को 2021 एएसबीसी (ASBC) यूथ एंड जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए चुना जाएगा. जो 17-31 अगस्त तक दुबई में होने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.