हल्द्वानी/देहरादून: उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की बोर्ड की परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिए हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार 2 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होकर 25 मार्च तक चलेंगी. परिषद ने तिथियों की घोषणा करने के साथ ही परीक्षाओं से जुड़ी तमाम तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद सचिव नीता तिवारी ने बताया कि आगामी 2 मार्च से 12वीं की परीक्षा जबकि 3 मार्च से हाईस्कूल की परीक्षा शुरू होगी. परीक्षाओं का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच रहेगा. हर साल की तरह इस साल भी बोर्ड की परीक्षा का पहला पेपर हिंदी का होगा.
ये भी पढ़ें: चमोली के कई गांवों में आज भी नहीं मोबाइल कनेक्टिविटी, कैसे साकार होगा डिजिटल इंडिया का सपना?
साथ ही बताया कि हाई स्कूल में 1,50289 छात्र-छात्राएं जबकि इंटरमीडिएट में 1,21326 परीक्षार्थी भाग लेंगे. जिनके लिए 1,324 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.