देहरादूनः उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां शनिवार से जांची जाएगी. प्रदेश में दो चरणों में उत्तर पुस्तिकाओं को चेक किया जाएगा. जिसके लिए राज्य भर में 30 मूल्यांकन केंद्रों को चिह्नित किया गया है.
उत्तराखंड बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए सभी तैयारियों को पूरी कर ली गई है. राज्य में दो चरणों में पुस्तिकाओं की जांच की जाएगी. इसमें पहले चरण में 13 जून से 18 जून तक उत्तर पुस्तिकाओं को जांचा जाएगा. जबकि, दूसरे चरण में 25 जून से 3 जुलाई तक उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित, 20 जून से होंगी बची हुई परीक्षाएं
बता दें कि, इस बार बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने में कोविड-19 के चलते खासी देरी हुई है. जबकि, अभी बोर्ड की विभिन्न विषयों की कुछ परीक्षाएं कराया जाना बाकी है. राज्य में 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा.