देहरादून: उत्तराखंड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा. उत्तराखंड बोर्ड (यूबीएसई) की ओर से मूल्यांकन लगभग अंतिम चरण में है. रिजल्ट को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है. जानकारी मिली है कि बोर्ड 31 जुलाई के आसपास 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं का रिजल्ट जारी कर सकता है.
गौर हो, इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 25 मार्च के बीच होनी थी, लेकिन कोरोना का खतरा और लॉकडाउन के चलते परीक्षाएं टल गई थी. जिसके बाद उत्तराखंड बोर्ट ने टली परीक्षाएं 22 से 25 जून तक कराई थी. छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं.
पढ़ें- सरकारी घोषणा में 'कैद' वीरभूमि की शौर्यगाथा, आखिर कब मिलेगा शहादत को सम्मान?
हालांकि, कंटेनमेंट जोन और परीक्षा के दौरान क्वारंटाइन स्टूडेंट परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, जिस पर बोर्ड ने तय किया है कि कंटेनमेंट जोन के स्टूडेंट को अधिकतम तीन विषयों के अधिक नंबर वाले विषय का औसतन निकाल कर रिजल्ट जारी किया जाएगा.