ETV Bharat / state

देहरादून से बीजेपी का वोटर चेतना महाअभियान शुरू, लोकसभा चुनाव में काम आएगी पार्टी की ये रणनीति! - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

BJP voter awareness campaign देहरादून में आज 21 अगस्त को बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर बीजेपी ने गढ़वाल मंडल के लिए वोटर चेतना महाअभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के जरिए बीजेपी ज्यादा से ज्यादा वोटरों को रिझाने का प्रयास करेगी, ताकी 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें इसका फायदा मिल सके और बीजेपी सत्ता पर फिर से काबिज हो सके.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 5:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कमर कस ली है. आज सोमवार 21 अगस्त को देहरादून से बीजेपी ने वोटर चेतना महाअभियान की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम में गढ़वाल मंडल से सभी प्रमुख बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था, जहां उन्हें नए वोटरों को साधने का टास्क दिया गया.

वोटर चेतना महाअभियान के तहत बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को 18 साल के ऊपर के युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने का लक्ष्य दिया है. यानी वोटर आईडी बनवाई जाएगी. इसके अलावा जिन लोगों के नाम में वोटर लिस्ट में कोई त्रुटि है, उसको भी सही कराया जाएगा. जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हट गये थे, उनके नाम फिर से वोटर लिस्ट में जुड़वाये जाएंगे.
पढ़ें- Haridwar Library Scam: मदन कौशिक के खिलाफ लगाई गई PIL को SC ने किया खारिज, मिली बड़ी राहत

इसके अलावा बीजेपी का प्रयास है कि हर विधानसभा सीट में 10 हजार नए वोटरों को जुड़वाया जाए, ताकि आगामी चुनाव में पार्टी को इसका फायदा मिल सके. वोटर चेतना महाअभियान के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अभी तक जो युवा वोटर नहीं बन पाये हैं, उनको वोटर बनाना इस अभियान का उद्देश्य है.
पढ़ें- हरीश रावत पर कांग्रेस हाईकमान ने फिर जताया भरोसा, CWC में उत्तराखंड के इन दो नेताओं को मिली जगह

महेंद्र भट्ट ने बताया कि वोटर चेतना महाअभियान के जरिए बीजेपी का उद्देश्य मतादाताओं को जागरूक करना है, ताकि वो चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकें. देहरादून से पहले बीजेपी ने कुमाऊं मंडल के लिए हल्द्वानी में 19 अगस्त को वोटर चेतना महाअभियान की शुरुआत की थी.

देहरादून: उत्तराखंड में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कमर कस ली है. आज सोमवार 21 अगस्त को देहरादून से बीजेपी ने वोटर चेतना महाअभियान की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम में गढ़वाल मंडल से सभी प्रमुख बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था, जहां उन्हें नए वोटरों को साधने का टास्क दिया गया.

वोटर चेतना महाअभियान के तहत बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को 18 साल के ऊपर के युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने का लक्ष्य दिया है. यानी वोटर आईडी बनवाई जाएगी. इसके अलावा जिन लोगों के नाम में वोटर लिस्ट में कोई त्रुटि है, उसको भी सही कराया जाएगा. जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हट गये थे, उनके नाम फिर से वोटर लिस्ट में जुड़वाये जाएंगे.
पढ़ें- Haridwar Library Scam: मदन कौशिक के खिलाफ लगाई गई PIL को SC ने किया खारिज, मिली बड़ी राहत

इसके अलावा बीजेपी का प्रयास है कि हर विधानसभा सीट में 10 हजार नए वोटरों को जुड़वाया जाए, ताकि आगामी चुनाव में पार्टी को इसका फायदा मिल सके. वोटर चेतना महाअभियान के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अभी तक जो युवा वोटर नहीं बन पाये हैं, उनको वोटर बनाना इस अभियान का उद्देश्य है.
पढ़ें- हरीश रावत पर कांग्रेस हाईकमान ने फिर जताया भरोसा, CWC में उत्तराखंड के इन दो नेताओं को मिली जगह

महेंद्र भट्ट ने बताया कि वोटर चेतना महाअभियान के जरिए बीजेपी का उद्देश्य मतादाताओं को जागरूक करना है, ताकि वो चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकें. देहरादून से पहले बीजेपी ने कुमाऊं मंडल के लिए हल्द्वानी में 19 अगस्त को वोटर चेतना महाअभियान की शुरुआत की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.