देहरादून: दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करने के बाद उत्तराखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट अब जिलों के दौरों पर निकल रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद महेंद्र भट्ट सबसे पहले दिल्ली गए थे. वहां उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की थी. वहीं आज पार्टी मुख्यालय पर उन्होंने जानकारी दी कि अब वह जिलों के भ्रमण पर निकल रहे हैं.
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट आज हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंगा आरती करने के बाद अपने कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. साथ ही महेंद्र भट्ट ने बताया कि वह हरिद्वार में 5000 झंडे कार्यकर्ताओं को वितरित करेंगे. हर घर तिरंगा अभियान के लिए हर एक कार्यकर्ता से अपील करेंगे कि कोई भी घर ऐसा ना बचे जहां पर तिरंगा ना फहराया जाए.
पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले सीएम धामी, कहा- नए भारत का निर्माण नारी शक्ति के बिना असंभव
बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले की अलग-अलग विधानसभा सीटों में जाएंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वहीं से 10 अगस्त को दिल्ली रवाना हो जाएंगे. दिल्ली में आगामी चुनावों की रणनीति को लेकर महेंद्र भट्ट पार्टी की एक अहम बैठक में हिस्स लेंगे.
दिल्ली की बैठक में हिस्सा लेने के बाद बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट उत्तरकाशी और टिहरी जिले के लिए आगामी 14 अगस्त से प्रवास शुरू करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड में भाजपा संगठन और सरकार दोनों मोर्चों पर बेहद अच्छा काम कर रही है और पूरी रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही है.
पढ़ें- नर्सिंग भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर बेरोजगारों का हल्ला बोल, आत्मदाह की दी चेतावनी
महेंद्र भट्ट का कहना है कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी लगातार रणनीति बना रही है. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार जनजन के हित के लिए काम कर रही है. पार्टी की यह पूरी कोशिश है कि सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ पार्टी की रीति नीति को जनजन तक पहुंचाया जाए और आगामी 2024 के चुनाव के लिए पार्टी को और मजबूती दी जाए.