ETV Bharat / state

मंत्रियों को प्रभारी जनपदों में हाजिरी लगाने के दिए निर्देश, जनता की समस्या सुनेंगे मंत्री - Uttarakhand BJP organization instructed

चुनाव नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. आज बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में मंत्रियों को प्रभारी मंत्रियों को प्रभारी जिले में जाकर नाइट स्टे करने, कार्यकर्ता के घर खाने और आम लोगों की शिकायतों को सुनने के निर्देश दिए गए हैं. साथ कैबिनेट बैठक और उसके अगले दिन मंत्री को आम जनता की समस्या सुनने को कहा.

उत्तराखंड
अब मंत्रियों से मिलना हुआ आसान
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 7:11 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मंत्रियों से मिलना अब आम लोगों के लिए आसान हो जाएगा. दरअसल, भाजपा संगठन ने कोर ग्रुप की बैठक में मंत्रियों को अपने प्रभारी जिले में नाइट स्टे, कार्यकर्ताओं के घर खाने और आम लोगों की समस्या सुनने के निर्देश दिए. साथ ही मंत्रियों को सरकार की योजनाएं अंतिम छोड़ तक बैठे लोगों तक पहुंचाने को कहा है. इस दौरान मंत्री अपने मंत्रालय के साथ-साथ सरकार की योजनाओं के बारे में आम लोगों को जानकारी देंगे.

उत्तराखंड में चुनावी वर्ष शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी ने आम लोगों से सीधे संवाद की कोशिशें और तेज कर दी हैं. सरकार को जनता के करीब महसूस कराने के लिए कई कार्यक्रमों और बैठक किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में निर्णय लिया गया कि अब मंत्रियों को प्रभारी जनपदों में महीने में एक बार हाजिरी लगानी होगी, ताकि आम लोग मंत्रियों से एक ही जगह पर मिलकर अपनी समस्याओं का निराकरण कर सकें. इसेक अलावा कैबिनेट बैठक के दिन और उसके अगले दिन विधानसभा में मंत्रियों को कार्यकर्ताओं और आम जनता की समस्याओं को सुनने के निर्देश दिए गए.

अब मंत्रियों से मिलना हुआ आसान

ये भी पढ़ें: भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा, विधायक विवाद मामले पर नहीं कोई फैसला

इससे पहले भाजपा संगठन मंत्रियों के जिलों में नाइट स्टे करने और कार्यकर्ता के घर खाना खाने समेत कार्यकर्ताओं को लोगों से मिलने के भी निर्देश मंत्रियों को दिए जा चुके हैं. कुल मिलाकर चुनाव नजदीक आता देख भारतीय जनता पार्टी ने हर वह कोशिश शुरू कर दी है, जो जनता को उनके करीब ले आए और इसका भविष्य में चुनावी फायदा भी हो.

देहरादून: उत्तराखंड में मंत्रियों से मिलना अब आम लोगों के लिए आसान हो जाएगा. दरअसल, भाजपा संगठन ने कोर ग्रुप की बैठक में मंत्रियों को अपने प्रभारी जिले में नाइट स्टे, कार्यकर्ताओं के घर खाने और आम लोगों की समस्या सुनने के निर्देश दिए. साथ ही मंत्रियों को सरकार की योजनाएं अंतिम छोड़ तक बैठे लोगों तक पहुंचाने को कहा है. इस दौरान मंत्री अपने मंत्रालय के साथ-साथ सरकार की योजनाओं के बारे में आम लोगों को जानकारी देंगे.

उत्तराखंड में चुनावी वर्ष शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी ने आम लोगों से सीधे संवाद की कोशिशें और तेज कर दी हैं. सरकार को जनता के करीब महसूस कराने के लिए कई कार्यक्रमों और बैठक किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में निर्णय लिया गया कि अब मंत्रियों को प्रभारी जनपदों में महीने में एक बार हाजिरी लगानी होगी, ताकि आम लोग मंत्रियों से एक ही जगह पर मिलकर अपनी समस्याओं का निराकरण कर सकें. इसेक अलावा कैबिनेट बैठक के दिन और उसके अगले दिन विधानसभा में मंत्रियों को कार्यकर्ताओं और आम जनता की समस्याओं को सुनने के निर्देश दिए गए.

अब मंत्रियों से मिलना हुआ आसान

ये भी पढ़ें: भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा, विधायक विवाद मामले पर नहीं कोई फैसला

इससे पहले भाजपा संगठन मंत्रियों के जिलों में नाइट स्टे करने और कार्यकर्ता के घर खाना खाने समेत कार्यकर्ताओं को लोगों से मिलने के भी निर्देश मंत्रियों को दिए जा चुके हैं. कुल मिलाकर चुनाव नजदीक आता देख भारतीय जनता पार्टी ने हर वह कोशिश शुरू कर दी है, जो जनता को उनके करीब ले आए और इसका भविष्य में चुनावी फायदा भी हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.