देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर ज्यादातर लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. उत्तराखंड बीजेपी के संगठन महामंत्री अजय कुमार की कोरोना रिपोर्ट की पॉजिटिव आई है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर लिखा-
उन्हें संगठन महामंत्री अजय कुमार के कोरोना संक्रमित होने का सामाचार मिला है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप जल्दी ही कोरोना पर विजय प्राप्त कर नई ऊर्जा के साथ कार्यों में जुट जाएंगे. भगवान बदरीविशाल व बाबा केदार से आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
पढ़ें- कांग्रेस कोरोना मरीजों की मदद के लिए देहरादून में बनाएगी कंट्रोल रूम
बता दें शनिवार शाम को लैंसडाउन से बीजेपी विधायक दिलीप सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. वो हाल ही में सल्ट उपचुनाव में प्रसार-प्रसार कर वापस लौटे थे. जिसके बाद से ही उन्हें खांसी और बुखार की शिकायत थी. डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. विधायक दिलीप सिंह रावत होम आइसोलेट हैं.