ETV Bharat / state

कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास - BJP National President JP Nadda

कल उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय का देहरादून में शिलान्यास होगा. इस कार्यालय का शिलान्यास बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल माध्यम से करेंगे.

देहरादून
बीजेपी प्रदेश कार्यालय का भूमी पूजन और शिलान्यास
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 7:34 PM IST

देहरादून: 17 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश कार्यालय का भूमि पूजन व शिलान्यास होगा. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से करेंगे शिलान्यास. वहीं, देहरादून में कार्यालय निर्माण स्थल पर समारोह की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि नया प्रदेश कार्यालय देहरादून में आउटर रिंग रोड पर बनाया जाना है. कार्यालय भवन निर्माण का भूमि पूजन और शिलान्यास भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 17 अक्टूबर को सुबह 10:30 दिल्ली से वर्चुअल माध्यम द्वारा करेंगे. इस मौक पर दिल्ली से केंद्र सरकार के मंत्री, सांसद और अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ें: विधायक पूरन फर्त्याल पर कल हो सकता है फैसला: बंशीधर भगत

देहरादून में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत अध्यक्षता करेंगे और इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उपस्थिति रहेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, महामंत्री राजू भंडारी, कुलदीप कुमार, प्रदेश पदाधिकारी, सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, सांसद, विधायक और दायित्व धारी शामिल होंगे.

यह कार्यालय करीब 3 एकड़ भूमि पर बन रहा है. इसका निर्माण पर्वतीय वास्तु कला के आधार पर तैयार की गई है. इस कार्यालय में सभी आधुनिक सुविधाएं व तकनीकी उपकरण रहेंगे. इसमें पदाधिकारी कार्यालयों का निर्माण किया जाएगा. एक बड़ा सभाकक्ष भी तैयार होगा. संवाद की दृष्टि से सभी आवश्यक आधुनिक सुविधाएं कार्यालय में उपलब्ध होगी.

पार्टी ने इस कार्यालय को 2022 विधानसभा चुनाव से पहले तैयार करने का लक्ष्य रखा है. यह कार्यालय उत्तराखंड में पार्टी की संगठनात्मक दृष्टि से एक बड़ी उपलब्धि होगी. क्योंकि पार्टी विस्तार के साथ ही नई तकनीक और आधुनिक सुविधाओं से युक्त बड़े कार्यालय की आवश्यकता महसूस की जा रही थी.

देहरादून: 17 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश कार्यालय का भूमि पूजन व शिलान्यास होगा. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से करेंगे शिलान्यास. वहीं, देहरादून में कार्यालय निर्माण स्थल पर समारोह की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि नया प्रदेश कार्यालय देहरादून में आउटर रिंग रोड पर बनाया जाना है. कार्यालय भवन निर्माण का भूमि पूजन और शिलान्यास भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 17 अक्टूबर को सुबह 10:30 दिल्ली से वर्चुअल माध्यम द्वारा करेंगे. इस मौक पर दिल्ली से केंद्र सरकार के मंत्री, सांसद और अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ें: विधायक पूरन फर्त्याल पर कल हो सकता है फैसला: बंशीधर भगत

देहरादून में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत अध्यक्षता करेंगे और इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उपस्थिति रहेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, महामंत्री राजू भंडारी, कुलदीप कुमार, प्रदेश पदाधिकारी, सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, सांसद, विधायक और दायित्व धारी शामिल होंगे.

यह कार्यालय करीब 3 एकड़ भूमि पर बन रहा है. इसका निर्माण पर्वतीय वास्तु कला के आधार पर तैयार की गई है. इस कार्यालय में सभी आधुनिक सुविधाएं व तकनीकी उपकरण रहेंगे. इसमें पदाधिकारी कार्यालयों का निर्माण किया जाएगा. एक बड़ा सभाकक्ष भी तैयार होगा. संवाद की दृष्टि से सभी आवश्यक आधुनिक सुविधाएं कार्यालय में उपलब्ध होगी.

पार्टी ने इस कार्यालय को 2022 विधानसभा चुनाव से पहले तैयार करने का लक्ष्य रखा है. यह कार्यालय उत्तराखंड में पार्टी की संगठनात्मक दृष्टि से एक बड़ी उपलब्धि होगी. क्योंकि पार्टी विस्तार के साथ ही नई तकनीक और आधुनिक सुविधाओं से युक्त बड़े कार्यालय की आवश्यकता महसूस की जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.